और राजस्थान में आज से खुलेंगे स्कूल, कोरोना गाइडलाइन का रखा जायेगा ध्यान
24 घंटे पहले महिपाल को लगा था टीका
मिली जनकारी के अनुसार 16 जनवरी को हुए कोरोना टीकाकरण के शुभारंभ के दौरान वार्ड बॉय ने टीका लगवाया था. टीका लगाने को लगभग 24 घंटे के बाद रविवार देर शाम वार्ड बॉय महिपाल की तबियत खराब हो गयी. जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गयी.डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
परिजनों ने बताया कि जब महिपाल की तबियत खराब हुई तो उन्होने 108 नंबर पर फोन किया. 108 एंबुलेस को आने में देरी होने लगी तो उन्हे आनन- फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें -पद्म">https://lagatar.in/pm-modi-mourns-the-death-of-ustad-ghulam-mustafa-khan/18760/">पद्मविभूषण उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक
पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा
जबकि यूपी के सीएमओ का कहना है कि मृतक के शरीर में वैक्सीन का कोई रिएक्शन प्रतीत नहीं हो रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा. जबकि मृतक पहले से कोरोना संक्रमित नहीं था.स्वास्थ्य कर्मी होने की वजह से लगा था टीका
मृतक महिपाल के बेटे ने बताया कि मेरे पिता वार्ड वॉय का काम करते थे. आज सुबह जब वो अस्पताल से आये तो उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. उन्हे कोरोना का वैक्सीन लगा था. जिसकी वजह से उनकी तबीयत खराब हुई. इसे भी पढ़ें -जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-murder-of-a-youth-in-mihizam-police-investigating/18764/">जामताड़ा:मिहिजाम में एक युवक की हत्या, पुलिस कर रही छानबीन
टीका लेने के बाद से ही तबीयत हो रही थी खराब
बेटे ने बताया कि वो पहले से कोरोना पॉजिटिव नहीं थे. पहले थोड़ा सा निमोनिया था. टीका लगाने के बाद उनकी तबीयत थोड़ी खराब लगने लगी. जिसके बाद पापा ने गर्म पानी और चाय ली. और आराम करने लगे. लेकिन रविवार को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. तब उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया गया. इसे भी पढ़ें -वायरल">https://lagatar.in/viral-video-cybercrime-in-jamtara-is-a-matter-of-pride-for-us-if-the-police-arrests-we-will-surround-the-police-station-randhir-singh/18748/">वायरलवीडियो: जामताड़ा में साइबर क्राइम हमारे लिए गर्व की बात, पुलिस गिरफ्तार करेगी तो हम थाना घेरेंगे- रणधीर सिंह