Search

बोकारो थर्मल स्थित DVC अस्पताल के एक्स-रे टेक्नीशियन की मौत, दहशत में लोग

Bermo: बोकारो थर्मल स्थित DVC अस्पताल के 55 वर्षीय एक्स-रे टेक्निशियन फिरोज अहमद की गुरूवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज पटना में चल रहा था. इस संबंध में बोकारो थर्मल पावर स्टेशन के मुख्य अभियंता अभिमन्यु सिंह ने बताया कि वे पिछले कुछ दिनों बीमार थे. साथ ही शुगर लेवल भी बढ़ा हुआ था. उनकी तबीयत खराब होने के बाद पहले हजारीबाग ले जाया गया था. लेकिन बाद में स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के कारण वहां से पटना ले जाया गया. उनका घर भी पटना स्थित फुलवारी शरीफ में है. उनकी मौत की खबर से बोकारो थर्मल के लोग सहमे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/the-festival-of-nature-is-celebrated-with-great-pomp-in-bokaro/50394/">बोकारो

में धूमधाम से मनाया गया प्रकृति का पर्व सरहुल का त्योहार

दो सप्ताह में चार लोगों की मौत

बोकारो थर्मल में दो सप्ताह में चार लोगों की कोविड संक्रमण से मौत हो गई है. जिसमें डीवीसी के तीन और सीसीएल के एक कर्मचारी शामिल हैं. 11 अप्रैल को डीवीसी बोकारो थर्मल के प्रोजेक्ट हेड सुप्रियो गुप्ता का निधन दुर्गापुर में हुआ था. 8 अप्रैल को मुख्य अभियंता एपी सिंह के पीए सावन महाराजन की मौत बोकारो से हजारीबाग ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गई. बताया जाता है कि जिस समय उनके पीए कोरोना से संक्रमित हुए थे. उसी समय प्रोजेक्ट हेड भी संक्रमित हो गए थे. 2 अप्रैल को सीसीएल गोविंदपुर के कार्यायल अधीक्षक अवधेश नारायण प्रसाद की इलाज के दौरान रिम्स रांची में मौत हो गई.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-04-15-at-17.04.16.jpg"

alt="" class="wp-image-50474"/>
बोकारो थर्मल स्थित DVC अस्पताल के एक्स-रे टेक्नीशियन की मौत

इसे भी पढ़ें- दोपहर">https://lagatar.in/afternoon-news-diary-jharkhand-news-15-april-three-day-curfew-to-curb-the-corona-in-delhi-bangladeshs-objection-to-amit-shahs-statement-ambulance-rate-fixed-300-beds-will-be-built-in-khelgaon-cong/50286/">दोपहर

की न्यूज डायरी – jharkhand News |15 April | दिल्ली में कोरोना का कहर रोकने के लिये तीन दिन का कर्फ्यू | बंग्लादेश की अमित शाह के बयान पर आपत्ति| एंबुलेंस का रेट तय| खेलगांव में 300 बेड लगेगा | बंगाल में कांग्रेस प्रत्याशी की मौत, और भी 16 खबरें व कई वीडियो

कोविड से मौत के आंकड़ों ने डराया

कोरोना से मौत के आंकड़ों ने बोकारो थर्मल के लोगों में भय का महौल है. कोविड से हो रही मौत के आंकड़ों की खबर से लोगों में भय का वातावरण बन गया है. लिहाजा दहशत फैलाने जैसे माहौल बनाने से बचना चाहिए. बोकारो के सिविल सर्जन अशोक कुमार पाठक ने कहा कि थर्मल के आधा दर्जन इंजीनियर, कर्मचारी और शिक्षक भी कोरोना पॉजिटिव हैं. जिनका अलग-अलग जगह पर इलाज चल रहा है. दूसरी ओर अस्पताल के एक चिकित्सक भी कोरोना से संक्रमित बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- दोपहर">https://lagatar.in/afternoon-news-diary-jharkhand-news-15-april-three-day-curfew-to-curb-the-corona-in-delhi-bangladeshs-objection-to-amit-shahs-statement-ambulance-rate-fixed-300-beds-will-be-built-in-khelgaon-cong/50286/">दोपहर

की न्यूज डायरी – jharkhand News |15 April | दिल्ली में कोरोना का कहर रोकने के लिये तीन दिन का कर्फ्यू | बंग्लादेश की अमित शाह के बयान पर आपत्ति| एंबुलेंस का रेट तय| खेलगांव में 300 बेड लगेगा | बंगाल में कांग्रेस प्रत्याशी की मौत, और भी 16 खबरें व कई वीडियो

Follow us on WhatsApp