Search

कोडरमा में लापरवाही से मरीज की मौत, नहीं मिला ऑक्सीजन

अव्यवस्था को लेकर परिजनों ने किया हंगामा

Koderma: कोडरमा में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से शुक्रवार को एक मरीज की मौत हो गयी. मामला जिले के डोमचांच प्रखंड का है. बताया जाता है कि डोमचांच प्रखंड के महथाडीह निवासी सोनू राणा को एडमिट किया गया था. उसे ऑक्सीजन की जरूरत थी. लेकिन उसे ऑक्सीजन नहीं मिल सका.

कोविड सेंटर शिफ्ट कर दिया

परिजनों ने अस्पताल की अव्यवस्था को देखकर स्वास्थ्यकर्मियों से ऑक्सीजन लगाने की मांग की. जब हंगामा बढ़ा तो मरीज को डोमचांच स्थित डेडिकेटेड कोविड सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया. लेकिन वहां हालत बिगड़ती गयी. आखिर में मरीज की मौत हो गयी.

बता दें कि जिले में उपायुक्त द्वारा बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की बात की जाती है. लेकिन हालात कुछ और ही है. LAGATAR NEWS जिले में कोविड सेंटर की वास्तविक स्थिति से अवगत कराता रहा है. बता दें कि गुरुवार की देर शाम को उपायुक्त रमेश घोलप डोमचांच कोविड सेंटर पहुंचे थे. अंदर जाकर उन्होंने सुरक्षा गार्ड को क्या निर्देश दिया, कहा नहीं जा सकता है. लेकिन लापरवाही की घटना सामने आती जा रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp