Search

ममता की करीबी देबश्री राय ने TMC को कहा अलविदा, BJP में हो सकती हैं शामिल

Kolkata: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है. ममता की करीबी मानी जाने वाली विधायक देवश्री राय ने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. दक्षिण 24 परगना के रायदीघी से टीएमसी की विधायक देवश्री ने पार्टी अध्यक्ष सुब्रत बक्शी को अपना इस्तीफा सौंपा है.

देवश्री ने मीडिया को दी जानकारी

देवश्री राय ने सोमवार को खुद यह जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने संकेत दिये हैं कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकती हैं. कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी और उनकी महिला मित्र वैशाखी बनर्जी के भाजपा से इस्तीफा देने के ठीक अगले दिन देवश्री ने तृणमूल पार्टी छोड़ दी है. इसे भी पढ़ें- TMC">https://lagatar.in/tmc-yashwant-sinha-showed-his-attitude-said-modi-shah-is-doing-what-the-country-will-not-tolerate/37068/">TMC

में शामिल होते ही यशवंत सिन्हा ने दिखाये तेवर, कहा, मोदी-शाह जो कर रहे हैं, देश बर्दाश्त नहीं करेगा

रायदीघी से की थी चुनाव नहीं लड़ने घोषणा

विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा से पहले भी चर्चा था की देवश्री राय भाजपा में शामिल हो सकती हैं. कयास लगाया जा रहा था कि शोभन और वैशाखी की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. देवश्री ने कहा था कि तृणमूल में अपमान का घूंट पीकर रह रही हैं, लेकिन इस बार वह रायदीघी से चुनाव नहीं लड़ेंगी. विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी से देबश्री का इस्तीफा ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इसे भी पढ़ें- TMC">https://lagatar.in/jmm-will-support-bjp-against-the-tmcs-jungle-raj-mardi/35643/">TMC

के जंगलराज के खिलाफ बंगाल में BJP को समर्थन देगा झामुमो उलगुलान: मार्डी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp