में आजसू विधायक लंबोदर महतो ने एक बार फिर उठाया पुरानी पेंशन योजना का मुद्दा
सदन में कोई भी अपने किसी पार्टी का सिंबल लेकर ना आए
सीपी सिंह ने कहा कि मेरी टोपी में खिलता हुआ कमल है. विपक्ष को इससे परेशानी नहीं होनी चाहिए. तब स्पीकर ने कहा कि सीपी सिंह जी आप अब टोपी रख दीजिए बहुत हो गया. सीपी सिंह ने कहा कि स्पीकर महोदय बताइए आखिर मेरी टोपी से क्या परेशानी है. उधर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सदन में कोई भी अपने किसी पार्टी का सिंबल लेकर ना आए यह सुनिश्चित होना चाहिए. जब सीपी सिंह की टोपी पर चर्चा हो रही थी उस वक्त विधायक समीर कुमार मोहंती अपना तारांकित प्रश्न सदन में रख रहे थे. सदन के बाधित होने पर मोहंती ने कहा कि इन सब नौटंकी से बहुत समय बर्बाद हो जाता है. बाद में स्पीकर के निर्देश पर सीपी सिंह ने टोपी तो मार्शल को सौंप दी, लेकिन विपक्ष को खिलता हुआ कमल दिखाकर चिढ़ाने लगे. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/picture-of-sonam-kapoor-flaunting-baby-bump-goes-viral-soon-the-babys-cries-will-resonate/">सोनम कपूर की बेबी बंप फ्लॉन्ट करती तस्वीर वायरल, घर में जल्द गूंजेगी बच्चे की किलकारियां [wpse_comments_template]

Leave a Comment