Ranchi : कांग्रेस की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज व अन्य के खिलाफ बालू के अवैध खनन और अन्य माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग करने के केस में दाखिल प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन (PC) पर रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में 4 अक्टूबर को सुनवाई होगी.
ED ने पिछले महीने अंकित राज, मनोज कुमार अग्रवाल, पंचम कुमार, संजीव कुमार, मनोज प्रसाद डांगी, अनिल कुमार और बिंदेश्वर डांगी के विरुद्ध अपनी जांच पूरी कर PC दाखिल की थी. जिसके बाद उक्त आरोपियों ने PMLA कोर्ट में PC पर संज्ञान से पहले बहस के लिए आवेदन दिया था.
बालू के अवैध खनन और व्यापार के आरोप में ईडी ने वर्ष 2024 में अंकित राज के ठिकानों को भी छापेमारी के दायरे में शामिल किया था. इन ठिकानों से बालू के अवैध कारोबार से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये थे.
इसके अलावा ईडी ने अंकित राज के कार्यलय से नकद राशि भी जब्त की थी. ईडी ने अपने ईसीआईआर में अंबा व पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ विभिन्न थानों दर्ज एक दर्जन से अधिक प्राथमिकी को शामिल किया है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में रंगदारी, जमीन कब्जा, एनटीपीसी के काम को बाधित करने अलावा टाइगर ग्रुप नामक प्रतिबंधित संगठन बनाने का आरोप है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment