-राज्य गठन के बाद से ही टीवीएनएल और वितरण निगम के बीच खिच-खिच जारी
-टीवीएनल हर महीने बिजली वितरण निगम को देता है 80 करोड़ की बिजली
Ranchi: झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम और टीवीएनएल के बीच का रिश्ता भी अजीब है. राज्य गठन के बाद से दोनों के बीच बकाए को लेकर जो खिच-खिच चल रहा है. उसका अब तक कोई परमानेंट सोल्यूशन नहीं निकल पाया है. अब बिजली वितरण निगम पर टीवीएनएल का बकाया बढ़कर लगभग 5900 करोड़ रुपए हो गया है. टीवीएनएल हर महीने 80 करोड़ रुपए की बिजली झारखंड राज्य बिजली वितरण को देता है.
टीवीएनल की दो यूनिटें 210-210 मेगावाट की हैं. फिलहाल इसके विस्तारीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है. 3.54 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली वितरण निगम को देता है. बकाए राशि को लेकर टीवीएनएल ने बिजली वितरण निगम को रिमांडर भी भेजा है. वहीं टीवीएनएल का खर्च भी साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है. ऑपरेशन और मेनटेनेंश का खर्छ भी बढ़कर 300 करोड़ रुपए के पार हो गया है.
विस्तारीकरण पर अब तक फंसा है पेंच
टीवीएनएल के विस्तारीकरण पर अब तक पेंच फंसा हुआ है. केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की बैठक में मंत्रालय की ओर से राज्य में टीवीएनएल विस्तारीकरण को लेकर निर्देश जारी किया गया था. इस दौरान केंद्र सरकार ने जल्द से जल्द टीवीएनएल विस्तारीकरण के लिए योजना बनाने और कोयला आवंटन पर नीति बनाने का निर्देश राज्य सरकार को दिया था. टीवीएनएल का विस्तारीकरण 4300 करोड़ की लागत से किया जाना है. फिलहाल टीवीएनएल की दो यूनिट से लगभग 420 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है. प्रति यूनिट से 210 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जाता है. टीवीएनएल हर महीने बिजली वितरण निगम को लगभग 70 से 80 करोड़ रुपए की बिजली देता है.
साल दर साल बढ़ता गया खर्च
साल कितना खर्च (करोड़ में)
2022 464.99
2023 519.23
2024 570.58
2025 598.38 (प्रस्तावित)
2026 632.08 (प्रस्तावित)
ऑपरेशन और मेंटेनेंस का खर्च
साल कितना खर्च (करोड़ में)
2022 269.82
2023 288.45
2024 307.54
2025 326.60 (प्रस्तावित)
2026 347.29 (प्रस्तावित)
वर्किंग कैपिटल के लिए कितनी राशि की जरूरत
साल राशि (करोड़ में)
2022 322.52
2023 396.98
2024 411.10
2025 421.09
2026 432.93
इसे भी पढ़ें – गौतम अडानी पत्नी प्रीति अडानी के साथ प्रयागराज पहुंचे, महाकुंभ के इस्कॉन पंडाल में भंडारा सेवा की….
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3