Search

बिहार की धोखेबाज सरकार ने दलित छात्रों से बात करने से रोका :राहुल

NDA की डबल इंजन धोखेबाज सरकार मुझे आंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है. Patna :  लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज बिहार के दरभंगा पहुंचे. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. लेकिन अंबेडकर छात्रावास में उनके कार्यक्रम  से पहले जिला प्रशासन ने छात्रावास में धारा 144 लगा दी. वहां कार्यक्रम की मंजूरी नहीं दी. एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन राहुल गांधी को मनाने की. वहां से निकलने के बाद राहुल गांधी के काफिले को आयकर चौराहे के पास कार्यकर्ताओं ने रोका. वहां नारेबाजी की गयी. जिला प्रशासन ने कहा, अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गयी है. कहा कि कांग्रेस को टाउन हॉल में कार्यक्रम करने की अनुमति प्रदान की गयी है. खबर है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने स्थानीय प्रशासन से अनुमति न मिलने पर भी मोगलपुरा स्थित आंबेडकर कल्याण छात्रावास  पहुंचे और छात्रों से बात की. राहुल गांधी ने छात्रों से कहा कि उनकी ताकत के कारण उन्हें कोई नहीं रोक पाया.  दलित छात्रों से बात करते हुए राहुल गांधी ने वहां मौजूद छात्रों का हालचाल पूछा. कहा कि आपसे मिलने के लिए दिल्ली से आया हूं. उन्होंने कहा कि मेरा मकसद है कि आपसे बात करूं. मेरे दिल में जो है, वह आपसे कहूं. राहुल गांधी ने कहा कि प्रशासन ने मुझे रोका. आपको रोका जाता है, दबाया जाता है. पेपर लीक किया जाता है. छात्रावास में छात्रों से बात करने के बाद वह पटना के लिए रवाना हो गये. प्रशासन ने कहा कि राहुल गांधी ने नियमों का उल्लंघन किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. राहुल गांधी ने आंबेडकर हॉस्टल जाने से रोके जाने का वीडियो शेयर करते हुए  एक्स पर बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. लिखा कि बिहार में NDA की डबल इंजन धोखेबाज सरकार मुझे आंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है. उन्होंने पूछा कि संवाद कब से अपराध हो गया? राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए लिखा कि नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छिपाना चाहते हैं? इसे भी पढ़ें : कर्नल">https://lagatar.in/colonel-qureshi-case-sc-reprimanded-minister-vijay-shah-said-he-spoke-responsibly-while-sitting-in-a-high-position/">कर्नल

कुरैशी विवाद : SC ने मंत्री को फटकारा, कहा-ऊंचे पद पर बैठकर ऐसी भाषा का इस्तेमाल…
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp