Search

आपदा की बैठक में निर्णयः 17 जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, 7 जिलों में 9 से ऊपर की कक्षाएं खुलेंगी

Nitesh Ojha Ranchi : राज्य में 17 जिलों के सभी स्कूल-कॉलेज पूर्व की तरह कल से खुल जाएंगे. वहीं सात जिलों में नौ से ऊपर की कक्षाओं को खोलने पर सहमति बनी. यह निर्णय सोमवार को आपदा प्रबंधन की हुई बैठक में लिया गया. मालूम हो कि राज्य में कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया था और ऑनलाइन कक्षाएं चल रही थी.

इन पाबंदियों से मिली राहत

  • सभी कॉलेजों को खोलने का आदेश दिया गया है.
  • 17 जिलों में कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक खुलेंगी, 7 जिलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं खुलेंगी.
  • रांची में कक्षा 9वीं से 12वीं तक ही ऑफलाइन माध्यम से खुलेंगी स्कूल.
  • रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, सिमडेगा, चतरा, देवघर, सरायकेला में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं खुलेंगी.
  • शादी-विवाह में 100 की जगह 200 लोग हो सकेंगे शामिल.
  • खेल की सभी एक्टिविटी होगी शुरू, बिना दर्शक के हो सकेंगे मैच
  • सभी कोचिंग सेंटर खुलेंगे
  • रात 8 बजे के बाद दुकानें होंगी बंद.
  • आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे.
  • जिम खोला जाएगा.
झारखंड में कोरोना की स्थिति सुधार होता देख सोमवार को आपदा प्रबंधन की बैठक हुई. प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. राज्य में कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पाबंदियों से जनता को राहत दी गयी है. कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रकोप की वजह से स्कूल-कॉलेज बंद कर दिये गये थे. साथ ही रात 8 बजे तक ही दुकान खोलने का आदेश दिया गया था. इसके साथ ही सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत संख्याबल के साथ ही ऑफिस खोलने का आदेश जारी हुआ था. राज्य सरकार के द्वारा जारी वर्तमान पाबंदियां 31 जनवरी तक लागू थी. लेकिन कोरोना के मामलों में कमी और संक्रमण के खतरे को कम होता देख आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक कर कई तरह की पाबंदियों से राहत दी है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि आज मुख्यसचिव सुखदेव सिंह जैसे ही अधिसूचना जारी करेंगे वैसे ही यह आदेश लागू हो जाएगा. इसे भी पढ़ें- RU">https://lagatar.in/entry-pass-required-for-admission-to-ru-convocation-will-be-distributed-on-february-2/">RU

दीक्षांत समारोह में प्रवेश के लिए इंट्री पास जरूरी, 2 फरवरी को बांटे जायेंगे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp