Patna : लोकसभा चुनाव के बाद दूसरी बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आज कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कुल 22 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इनमें से सबसे महत्वपूर्ण खेल विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली की स्वीकृति है. सरकार ने खेल विभाग में 98 पदों पर रिक्तियां पर मंजूरी दी है. इसके अलावा राज्य के चार शहरों (मुजफ्फरपुर, गया, भागलुर और दरभंगा) में मेट्रों की सुविधा भी मिलेगी.
कैबिनेट के फैसले :
- खेल विभाग में 98 पदों पर रिक्तियां पर मंजूरी मिली
- हर पंचायत में खेल क्लब बनाने के फैसले पर लगी मुहर. खेल क्लब बिहार सरकार बनायेगी, जिसमें युवाओं को जोड़ा जायेगा.
- बिहार सरकार ने नियुक्ति को लेकर नया फैसला लिया है. आयोग अब ऑफलाइन और ऑनलाइन एग्जाम लेगा.
- कैबिनेट की बैठक में मॉनसून सत्र को भी हरी झंडी मिल गयी है. यह 22 से 26 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान कुल पांच बैठकें होंगी.
- राज्य सरकार ने धान, गेहूं, चना, मसूर की अधिप्राप्ति के लिए एसएफसी को 12 हजार करोड़ दिये हैं.
- बिहार के चार और शहरों में मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो चलाने पर सहमति
- सरकार ने शहरी बस्ती और फुटपाथ पर रहने वाले 750 गरीब परिवारों के लिए मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग बनाने का फैसला लिया है. यह आवास पीपीपी मोड में बनाये जायेंगे.
- सरकार ने किसानों को डीजल अनुदान के लिए 150 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. अधिकतम 8 एकड़ जमीन के लिए डीजल अनुदान मिलेगा. किसानों को 3900 तक का लाभ होगा.
- सरकार ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए 148 करोड़ की स्वीकृति दी है. यह राशि पॉलिटेक्निक कॉलेज में कंप्यूटर, डेस्क, फर्नीचर, लैबोरेटरी आदि पर खर्च होगी.
[wpse_comments_template]