Search

दुर्गा पूजा समिति की बैठक में निर्णय, इस साल भी मेले का नहीं होगा आयोजन

Ranchi: जिला दुर्गा पूजा समिति ने रविवार को प्रेस क्लब में एक अहम बैठक बुलाई. जिसमें शहर के विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस दौरान समिति के सदस्यों ने दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर कई सुझाव दिये. साथ ही सरकार से कोरोना गाइडलाइंस में छूट देने की मांग की गई. बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि इस बार भी दुर्गा पूजा में मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा. साथ ही ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों में अधिक ना हो.

नवरात्र से पहले एक बार और होगी पूजा समिति की बैठक

रांची जिला दुर्गा पूजा समिति महानगर के संयोजक मुनचुन राय ने कहा कि आज की इस बैठक में समिति के सभी सदस्य शामिल हुए. उन्होंने कहा कि इस बार सरकार को कोरोना गाइडलाइंस में कुछ छूट देनी चाहिए. पूजा के दौरान साज-सज्जा, मूर्ति, पंडाल, प्रसाद वितरण और साउंड सिस्टम के इस्तेमाल करने की अनुमति दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को नवरात्र की शुरुआत हो रही है. इससे पहले भी एक बैठक होगी. यदि उस वक्त कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती है तो सरकार के आदेश का पूर्णतः पालन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-ac-black-jamshedpur-won-a-cash-prize-of-2-5-lakhs-by-becoming-the-winner-in-the-football-competition/">चाकुलिया:

फुटबॉल प्रतियोगिता में एसी ब्लैक जमशेदपुर ने विजेता बनकर जीता ढाई लाख का नगद पुरस्कार

पंडाल के अनुरूप होगी प्रतिमा

वहीं रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के महानगर अध्यक्ष अशोक पुरोहित ने कहा की मूर्ति की हाइट को लेकर सरकार ने पिछले साल गाइडलाइन जारी किया था. लेकिन इस बार पंडाल के अनुरूप मूर्ति बनाई जाये, ऐसी हमारी मांग है. पूजा के दौरान सरकारी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा. हालांकि इस साल भी मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp