Search

मुस्लिम समाज के महापंचायत में दहेज नहीं लेने का फैसला

Jamtara: दहेज एक अभिशाप है. इससे हर समाज पीड़ित है. मुस्लिम समाज भी इससे पीड़ित है. इसलिए अब इस समाज में भी दहेज के खिलाफ आवाज उठ रही है. जिले के नारायणपुर जामा मस्जिद में दहेज प्रथा को रोकने एवं समाज में जागरूकता लाने को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया. देखें वीडियो- इसे भी पढ़ें-CUJ">https://lagatar.in/vacancy-for-the-post-of-assistant-professor-in-cuj-apply-soon/37038/">CUJ

में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

दहेज सभी समुदाय के लिए अभिशाप

इस महापंचायत में जामताड़ा, देवघर, गिरीडीह एवं धनबाद के मुस्लिम समाज के सभी मसलक के लोगों ने शिरकत किया. इसमें दहेज जैसी कुप्रथा के खिलाफ गोलबंद होकर इसे कड़ाई के साथ रोकने का फैलसा किया. सभी मसलक के मुसलमानों ने नारायणपुर जामा मस्जिद में यह निर्णय लिया कि दहेज सभी समुदाय के लिए अभिशाप है. इस पर रोक लगाना है.

नहीं लेंगे दहेज

जामा मस्जिद में आए उलेमाओं ने कहा कि दहेज प्रथा को रोकने के लिए सरकार ने कानून तो बनाया है, लेकिन जागरूकता के अभाव में कई लोग अभी इस कानून से अनजान हैं. इस वजह से लोग दहेज प्रथा का शिकार हो रहे हैं. साथ ही इस मंच से शपथ पत्र भी दिया गया. इस दौरान सभी ने संकल्प लिया कि ना दहेज लेंगे और ना ही दहेज लेने देंगे. इसे भी पढ़ें-   लांजी">https://lagatar.in/10-accused-of-lanji-naxalite-attack-arrested-three-policemen-were-martyred/37175/">लांजी

नक्सली हमले के 10 आरोपी गिरफ्तार, तीन पुलिसकर्मी हुए थे शहीद

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp