Search

धबनाद झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में चुनाव पर निर्णय

Dhanbad : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष नेहरू हेंब्रम की अध्यक्षता में संघ भवन हीरापुर में हुई. बैठक में सांगठनिक विस्तार एवं अंचल चुनाव तिथि तय करते हुए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया. जिला सदस्यता अभियान प्रभारी देवेश त्रिवेदी ने बताया कि नए साथियों के आने से संघ मजबूत हुआ है. राज्य नेतृत्व के निर्देश पर फरवरी तक सभी अंचल का चुनाव संपन्न करवा लिया जाएगा. इसके बाद राज्य से सूची अनुमोदन के बाद जिला चुनाव की घोषणा की जाएगी. प्रधान सचिव उज्ज्वल तिवारी ने बताया के युवा नेता शाहिद अंसारी के नेतृत्व में योजना मद में बहाल दर्जनों उर्दू शिक्षक और श्रीकांत सिंह के नेतृत्व में 2019 में बहाल शिक्षकों ने भी संघ की सदस्यता ग्रहण किया. बैठक में जिलाध्यक्ष नेहरू हेंब्रम, रंजन दास, सुनील श्रीवास्तव, शिवेश झा, संजय गिरी, मो इकबाल, देवेश त्रिवेदी, ब्रजेश भट्ट, राकेश कुमार, नागेश्वर प्रजापति, शंभू शर्मा, धीरज कुमार, मो इकबाल, मो ईमरान, मो सलीम, मो अटाउल हक, नईम अंसारी, अख्तर हुसैन, साहेबजान, नुरुल हक, अलीमुद्दीन अंसारी, मंजूर, फूलचंद पटेल, अमृत कुमार महतो, मोहन महतो, दीपक कुमार, राजेश कुमार, रवि शंकर सहाय समेत अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp