Search

हजारीबाग मामले में IAS विनय चौबे की बेल पर 16 सितंबर को फैसला

 Ranchi/Hazaribagh : हजारीबाग DC रहते हुए सेवायत भूमि घोटाला करने के आरोपी निलंबित IAS विनय चौबे की जमानत याचिका पर हजारीबाग ACB कोर्ट 16 सितंबर को अपना फैसला सुनाएगा.  विनय चौबे की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई थी. सुनवाई के दौरान ACB और बचाव पक्ष की ओर से बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

 

अब कोर्ट विनय चौबे की बेल पर क्या फैसला सुनाता है यह देखना काफ़ी दिलचस्प होगा. विनय चौबे की ओर से अधिवक्ता शंकर बनर्जी ने बहस की. वहीं ACB की ओर से विशेष लोक अभियोजक अभिषेक कृष्ण गुप्ता ने बहस की. विनय चौबे ने जिस मामले में हजारीबाग ACB कोर्ट से बेल मांगी है उस मामले में अगस्त महीने प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

 

ACB ने इस संबंध में कांड संख्या 9/2025 दर्ज की है.इससे पहले विनय चौबे झारखंड शराब घोटाला मामले में भी आरोपी बनाए गए थे लेकिन तय समय के अंदर चार्जशीट दाखिल नहीं होने के कारण उन्हें लाभ मिला और उन्हें शराब घोटाला केस में उन्हें जमानत मिल गई.
 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp