Search

बहुचर्चित नीरज सिंह हत्याकांड पर फैसला आज, धनबाद पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर, कोर्ट के बाहर भी चौकसी बढ़ाई गई

Dhanbad :  बहुचर्चित पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मामले में आज कोर्ट अपना फैसला सुनायेगी. अनुमान है कि फैसला शाम करीब 4 बजे तक आ सकता है. पूरे शहर की निगाहें इस ऐतिहासिक फैसले पर टिकी हुई है.

 

मामला बेहद संवेदनशील होने के कारण जिला प्रशासन ने धनबाद में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की है. शहर के छह प्रमुख स्थान डीआरएम चौक, पूजा टॉकीज, रानी तलब, रणधीर वर्मा चौक, सरायढेला थाना क्षेत्र और भिस्ती पाड़ा रोड पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है.

 

इन छह जगहों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है, ताकि हर स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके. कोर्ट परिसर और उसके आसपास का इलाका भी पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आने-जाने वाले हर व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है. 

 

प्रशासन ने साफ किया है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और विशेष निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी चौकसी बढ़ा दी गई है. जिले के वरीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

 

स्थानीय लोगों और राजनीतिक गलियारों में भी फैसले को लेकर चर्चाओं का दौर तेज है. यह फैसला न केवल पीड़ित परिवार के लिए बल्कि पूरे धनबाद के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है.

 

Uploaded Image

Uploaded Image

Uploaded Image

Uploaded Image

Uploaded Image

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp