आईओसी ने लांच किया 10 किलो का ब्लास्ट प्रूफ कंपोजिट सिलेंडर
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की बैठक में वेतन समझौता कराने का लिया गया निर्णय
Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय की नई कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि यह बैठक रूटीन बैठक है. इसमें रोजमर्रा की समस्याओं और नए सुझाव पर विचार-विमर्श हुआ. बैठक में जल्द वेतन समझौता कराने का निर्णय लिया गया. वेतन समझौता के लिए एक पत्र प्रबंधन को दिया जा चुका है. यूनियन की तरफ से पूरा प्रयास होगा कि समय से वेतन समझौता कराया जाए. लेकिन समझौता द्विपक्षीय होता है, दोनों पक्ष के सभी बिंदुओं पर सहमति के बाद ही समझौता पूर्ण हो पाता है. हम प्रयास करेंगे की मजदूरों की भावना के अनुसार सही समय पर वेतन समझौता हो. मजदूरों के हित की रक्षा करना हमारी प्रथमिकता और प्रतिबद्धता है. बैठक में महामंत्री द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए कमेटियों की भी घोषणा की गई. बैठक में अध्यक्ष गुरमीत सिंह, सलाहकार प्रवीण सिंह, सभी ऑफिस बेयरर्स और कमेटी मेंबर शामिल थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन एचएस सैनी ने किया सभा का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-ioc-launches-10-kg-blast-proof-composite-cylinder/">आदित्यपुर:
आईओसी ने लांच किया 10 किलो का ब्लास्ट प्रूफ कंपोजिट सिलेंडर
आईओसी ने लांच किया 10 किलो का ब्लास्ट प्रूफ कंपोजिट सिलेंडर

Leave a Comment