Search

पोस्टल पेंशनर्स एसोसिएशन का जिला सम्मेलन 16 नवंबर को रांची में कराने का निर्णय

 Ranchi :   रांची  जीपीओ में आज ऑल इंडिया पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन, झारखंड की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष साधन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जमशेदपुर में हाल ही में आयोजित चौथे राज्य सम्मेलन की समीक्षा की गयी.

 

इस अवसर पर राष्ट्रीय आह्वान के तहत संचार मंत्री, भारत सरकार को पोस्टल पेंशनर्स की लंबित मांगों के समाधान के लिए ज्ञापन भेजा गया. 3 दर्जन से अधिक पेंशनर्स ने व्यक्तिगत रूप से डाक के माध्यम से  ज्ञापन भेजकर विभागीय स्तर पर पेंशनर्स के प्रति उदासीन रवैये पर गंभीर आपत्ति जताई.

 

बैठक में कहा गया कि फरवरी 2026 में गुवाहाटी में आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए दिसंबर 2025 तक सभी जिला सम्मेलन संपन्न करा लिये जायेंगे. इसमें रांची जिला सम्मेलन 16 नवंबर 2025 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसकी जिम्मेदारी केडी राय को सौंपी गयी.  

 

बैठक में तय किया गया कि मंडल के डाक अधीक्षकों से सूचना के अधिकार अधिनियम (RTI) के तहत जानकारी मांगी जायेगी. पूछा जायेगा कि जनवरी 1996 से लंबित पोस्टमैन के बकाया भुगतान में हो रही देर का कारण क्या है. यह मामला पिछले 7 वर्षों से लंबित है. कहा कि एसोसिएशन ने कई बार उच्चाधिकारियों से भेंट की,  इसके बावजूद कोई प्रगति नहीं हो पायी है.

 

बैठक में एमज़ेड खान, केडी राय, जीएन शर्मा एवं साधन कुमार सिन्हा रामनरेश पांडे, रमेश सिंह, हसीना तिग्गा, रामसेवक महतो, त्रिलोकी नाथ साहू, सुखदेव राम, राजेंद्र महतो, रामचंद्र प्रसाद, हामिद अंसारी, पास्कल बोदरा, जयराम प्रसाद, चंद्रशेखर प्रसाद एवं जेठू बड़ाइक समेत अन्य शामिल थे.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp