Search

अंजुमन इस्लामिया रांची का चुनाव तय सीमा के अंदर कराने का फैसला

Ranchi :   उपायुक्त रांची को वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए अंजुमन इस्लामिया रांची का चुनाव तय सीमा के अंदर कराने का फैसला लिया गया. इस सिलसिले में रांची मेन रोड स्थित कार्यालय में मुख्य चुनाव संयोजक डॉ. सैयद इकवाल हुसैन की अध्यक्षता में अंजुमन इस्लामिया रांची चुनाव समिति की सोमवार को एक बैठक आयोजित की गयी. इसी बैठक में यह फैसला लिया गया. इसे भी पढ़ें-जापान">https://lagatar.in/modi-said-in-japan-i-do-not-have-butter-i-have-the-habit-of-drawing-a-line-on-a-stone/">जापान

में मोदी बोले- मुझे मक्खन नहीं, पत्थर पर लकीर खींचने की आदत डॉ सैयद इकवाल हुसैन ने एक प्रेस वक्तव्य के माध्यम से यह जानकारी देते हुए कहा है कि रांची उपायुक्त को इसकी सूचना दे दी गयी है. बताया गया कि बैठक में संगठन की कार्यकारिणी के चुनाव पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. इसी सिलसिले में आगामी 25 मई को शाम सात बजे  अंजुमन इस्लामिया रांची कार्यालय, अंजुमन प्लाजा दूसरा तल्ला में एक बैठक होगी. बताया गया कि  रांची के शहरी इलाकों के पंचायतों, मस्जिदों, मदरसों और मारुफ ईदारों के एक एक प्रतिनिधियों को बैठक में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया जायेगा. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-many-leaders-and-magnates-in-the-jugaad-to-go-to-rajya-sabha-from-bjp-some-put-bio-data-some-are-lobbying/">झारखंड

: बीजेपी से राज्यसभा जाने की जुगाड़ में कई नेता और थैलीशाह, कुछ ने डाले बायोडाटा, कुछ करवा रहे पैरवी सोमवार की बैठक में मुफ्ती मौलान तलहा नदवी,पेशे इमाम जामा मस्जिद सह सदस्य, अंजुमन इस्लामिया रांची चुनाव समिति जनाब हाजी मोहम्मद एनामूल साहब, जिम्मेदार राईन पंचायत, रांची सह सदस्य. अंजुमन इस्लामिया रांची चुनाव समिति तथा जनाब हाजी सिराज बाबलू, पूर्व सदर, राईन पंचायत,रांची सह सदस्य इस्लामिया रांची चुनाव समिति के लोग मौजूद थे.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp