Ranchi: झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए बजट में पुरानी पेंशन योजना पर 832 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया है. इस योजना से 1.62 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और सेवानिवृत्त पेंशनभोगी कर्मचारियों को लाभ होगा.
पुरानी पेंशन योजना के तहत सरकारी कर्मचारी को अपने वेतन से कोई योगदान नहीं देना पड़ता है और सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें अंतिम वेतन का 50% पेंशन के रूप में मिलता है. झारखंड में पुरानी पेंशन योजना अब भी लागू है, जबकि केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 से इसे बंद कर दिया है. राज्य सरकार ने 1 मार्च 2025 से कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है, जिससे 1,62,931 कर्मचारियों और उनके आश्रितों को लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें –झारखंड सरकार का बजट खोखला, कमजोर और दिशाहीन: बाबूलाल मरांडी