Search

गुवा खदान का डिस्पैच 20 दिसंबर को 24 घंटे के लिए ठप करने का निर्णय

Kiriburu/Gua : गुवा थाना क्षेत्र के नुईया गांव में आजसू पार्टी की मजदूर प्रकोष्ठ अखिल झारखंड श्रमिक संघ ने शनिवार को सेल की गुवा प्रबंधन के खिलाफ एक जनसभा का आयोजन किया. अखिल झारखंड श्रमिक संघ के सारंडा मंडल अध्यक्ष समीर शेख ने कहा कि आगामी 20 दिसंबर को गुवा खदान का डिस्पैच को 24 घंटे ठप करने का निर्णय लिया गया है. यदि सेल प्रबंधन हमारी मांगों को पूरा नहीं करता है तो आगे चलकर अनिश्चितकालीन डिस्पैच को ठप किया जाएगा.

आदिवासी व मूलवासी के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलनी चाहिए

उन्होंने कहा कि सेल की सीएसआर योजना द्वारा गुवा में संचालित डीएवी स्कूल में यहां के ग्रामीण आदिवासी व मूलवासी के बच्चों को मुफ्त शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराया जाना चाहिए ताकि वे भी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य को बेहतर कर सकें. समीर शेख ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने कहा था कि देश में फैली महामारी को देखते हुए बच्चों की स्कूल फीस माफ की जायेगी पर झारखंड सरकार का वादा झूठा निकला. स्कूल प्रबंधन बच्चों से जबरन फीस वसूल रही है. इस दौरान अर्पित केरकेट्टा, राजेश मिंज, सोंगा बोदरा, मोहन बोदरा, मनोज करुवा, संजय चाम्पिया, हरदेव सिरका, लांगो चाम्पिया, महेंद्र चाम्पिया, रोया सोरेन, बाजे सोलंकी, संदीप दास, विनोद गोप, विजय दास, सुरज दास, बीरु सोनार, श्याम लागुरी सहित विभिन्न गांव के ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp