Dhanbad: चर्चित नीरज सिंह हत्या कांड में आज (27 अगस्त) को फ़ैसला सुनाया जायेगा. धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी इस मामले में फैसला सुनायेंगे. इस हत्या कांड में पूर्व विधायक संजीव सिंह सहित 11 अभियुक्त आरोपित हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2025 में इस हत्या कांड से जुड़े एक खानूनी विवाद की सुनवाई के बाद ट्रायल कोर्ट को अधिकतम छह महीने में फैसला सुनाने का आदेश दिया था. इसके बाद ट्रायल कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर फैसला सुनाने के लिए 27 अगस्त 2025 की तिथि निर्धारित की है.
इस मामले के आरोपी पूर्व विधायक संजीव सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों सशर्त जमानत दी थी. इसके तहत उन पर न्यायिक कार्यों के अलावा धनबाद में आने पर प्रतिबंध है. इस मामले में संजीव सिंह करीब 9 साल से जेल में बंद थे.
उल्लेखनीय है कि धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या अपराधियों ने उस वक्त कर दी थी, जब वह घर लौट रहे थे. अपराधियों ने उनके वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. घटना में नीरज सिंह के अलावा उनके अंगरक्षकों की भी मौत हो गई थी.
Leave a Comment