Search

राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट,1 माह में पॉजिटिविटी रेट 1.99% से घटकर हुआ 0.26%

Ranchi : झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आयी है. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 644 है. वही 21 फरवरी को राज्य में 49 नये मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आयी है. 24 से 30 जनवरी के बीच राज्य का पॉजिटिविटी रेट 1.99% था. आंकड़ा घटकर 14 से 20 फरवरी के बीच 0.26% पहुंच गया है. इसे भी पढ़ें - प्रयोगशालाओं">https://lagatar.in/seven-point-charter-has-been-prepared-for-the-due-development-of-indian-languages-in-laboratories-dr-indranil/">प्रयोगशालाओं

में भारतीय भाषाओं के सम्यक विकास के लिए सात सूत्री चार्टर बनाए गए हैं : डॉ. इंद्रनील

सप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट ऐसे हुआ कम

24 से 30 जनवरी : 1.99% 31 जनवरी से 6 फरवरी : 1.05% 7 से 13 फरवरी : 0.49% 14 से 20 फरवरी : 0.26% इसे भी पढ़ें - गृह">https://lagatar.in/home-minister-amit-shah-said-bsp-continues-to-exist-in-up-will-get-votes-of-muslims-sp-bsp-soft-on-terrorism/">गृह

मंत्री अमित शाह ने कहा,  यूपी में बसपा का वजूद कायम है, मिलेंगे मुसलमानों के वोट, आतंकवाद पर सपा–बसपा नरम  

29 दिन में 54 संक्रमित मरीजों की मौत

वही कोरोना की तीसरी लहर के दौरान 29 दिन में 54 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 जनवरी से 30 जनवरी के बीच 39 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है. जबकि 31 जनवरी से 6 फरवरी के बीच 11, 7 फरवरी से 13 फरवरी के बीच 03 और 14 फरवरी से 20 फरवरी के बीच 01 कोरोना संक्रमित की मौत हो हुई है. इसे भी पढ़ें - हिनू">https://lagatar.in/hinoo-rasta-controversy-hc-said-it-seems-that-the-police-colluded-with-the-respondent-appointed-pleader-commissioner-for-inspection/">हिनू

रास्ता विवाद: HC ने कहा-ऐसा लगता है पुलिस की प्रतिवादी के साथ मिलीभगत, निरीक्षण के लिए प्लीडर कमिश्नर नियुक्त [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp