Search

रांची: गुरुनानक स्कूल में दस्तार सजाओ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

Ranchi: गुरु नानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरु नानक देव जी के 555वें में प्रकाश पर्व के उत्सव पर दस्तार सजाओ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय के कक्षा 6 से कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को तीन समूहों में बांटा गया. सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता का विषय "गुरु नानक देव जी का जीवन और उनकी शिक्षाएं" थीं. "दस्तार सजाओ" प्रतियोगिता के ग्रुप ए में प्रथम रणजीत सिंह, द्वितीय हरदित सिंह, तृतीय गुरजोत सिंह हुए. ग्रुप बी में प्रथम जसमीत सिंह, द्वितीय हरजस सिंह, तृतीय जसकीरत सिंह हुए. ग्रुप सी में प्रथम करणराज सिंह, द्वितिय जगजोत सिंह, तृतिय जसमीत हुए. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरदार कुलतार सिंह, उपाध्यक्ष सरदार करनल विजय सिंह, सचिव सरदार परमजीत सिंह टिंकू, सहसचिव सरदार हरमीत सिंह तथा सह सचिव सरदार रणजीत सिंह दोद समेत विद्यालय की प्राचार्या डॉ कैप्टन सुमित कौर, उपप्राचार्या सोनिया कौर, प्रधानाध्यापिका हरप्रीत कौर शामिल थे. विजेताओं को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया. संचालन हरप्रीत सिंह, प्रीतपाल सिंह, सतविंदर सिंह, विपुल सलूजा व हंसपाल ने किया. इसे भी पढ़ें - जीत">https://lagatar.in/amidst-victory-celebrations-donald-trump-said-america-is-going-to-be-great-again/">जीत

के जश्न के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिका एक बार फिर से महान बनने जा रहा है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp