टीकाकरण में लोगों की घट रही रूचि, ग्रामीण क्षेत्रों में घटाए गए 19 सेंटर

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में धीरे-धीरे कोरोनारोधी टीका के प्रति लोगों की रूचि घट रही है. इसे देखते हुए वैक्सीनेशन कोषांग ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार के मुकाबले (95 सेंटर) गुरुवार को 19 सेंटर घटा दिए हैं. ग्रामीण क्षेत्र में 76 सेंटर पर टीकाकरण होगा. जबकि गुरुवार को शहरी क्षेत्र में 27 पर वॉक इन मोड और ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के माध्यम से टीका उपवब्ध होगा. वैक्सीनेशन कोषांग के प्रभारी सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि लाभुकों की सुविधा को देखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी सेंटर में वॉक इन मोड में टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि आज की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में 19 केन्द्र कम किए गए हैं. शहर में कीनन स्टेडियम में सिर्फ वॉक इन मोड में टीकाकरण के अलावा अन्य सेंटर में ऑनलाइन व वॉक इन दोनों मोड में टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि जिनलोगों ने अब तक कोविड वैक्सीन नहीं लिया है वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर जल्द से जल्द टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें. दुर्गा पूजा के दौरान कोरोना संक्रमण बढ़ने का जोखिम रहेगा. सभी लोग अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का प्रयोग और नियमित अंतराल में अपने हाथों को सैनिटाइज जरूर करें.
Leave a Comment