- शिक्षा से ही भविष्य का निर्माण संभव : बचनदेव
- मेहनत करने से ही सफलता होगी हासिल : संतोष कुमार
Vishrampur (Palamu) : गुरहा कला पंचायत के मल्लाहटोली निवासी रामकृपाल चौधरी के बेटे दीपक कुमार और मुरमा कला निवासी राजेश राम की बेटी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय जपला में हुआ है. दोनों बच्चों ने चयन छठी कक्षा के लिए हुआ है. इस उपलब्धि के लिए युवा समाजसेवी और अधिवक्ता बचनदेव चौधरी के नेतृत्व में विद्यालय स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की शुरुआत विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत के साथ की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि मेहनत से ही सफलता हासिल होती है. जो बच्चे अधिक मेहनत करेंगे, उन्हें एक न एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी. सभी को हर संभव प्रयास करना चाहिए. उन्होंने दोनों बच्चों और उनके माता-पिता को शुभकामनाएं दी. युवा समाजसेवी और अधिवक्ता बचनदेव चौधरी ने कहा कि इन दोनों बच्चों ने पंचायत का नाम रोशन किया है और उनकी उपलब्धि से अन्य बच्चों को सीखने की प्रेरणा मिलनी चाहिए. उन्होंने बताया कि दीपक और बबी को जो सुविधाएं स्कूल से मिली, वही सुविधा अन्य बच्चों को भी मिली होगी. अंतर सिर्फ इतना है कि इन दोनों बच्चों ने काफी मेहनत की और सफलता हासिल की. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अमित कुमार सिंह ने किया, जबकि प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार ने अध्यक्षता की. इस अवसर पर शिक्षक रविंद्र तिवारी, सुनील कुमार सिंह, राजेश चौधरी, बच्चू चौधरी, विनोद राम प्रधानाध्यापिका प्रमिला देवी, संतोष कुमार ए. एस. आई. चन्दन कुमार, प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रदीप चौधरी सहित विद्यालय के के बच्चे भी उपस्थित रहे.
Leave a Comment