में हुई गोलीबारी से घायल युवक की इलाज के दौरान रिम्स में मौत
संथाल के वोटरों का मिजाज भापना है बड़ा मुश्किल
दुमका और मधुपुर उपचुनाव में करारी शिकस्त के बाद बीजेपी ने संथाल से ध्यान हटा दिया था. अब एक बार फिर से बीजेपी संथाल में एक्टिव हो रही है. राजनीतिक रणनीतिकारों को पता है कि सत्ता की कुर्सी संथाल की 18 विधानसभा सीटों से होकर ही जाती है. 2014 में बीजेपी की संथाल में सेंधमारी की कोशिश काफी हद तक सफल भी हो चुकी थी. दुमका सीट से हेमंत सोरेन को हराने के बाद बीजेपी का उत्साह चरम पर था, बीजेपी को लगा अब संथाल का जेएमएम से मोहभंग हो गया है. दुमका के साथ-साथ सभी 18 सीटों को जीतने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी. नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत कई केंद्रीय नेता संथाल का दौरा कर गये, लेकिन इस बार संथाल का मूड बदल गया. सीटें क्या बढ़ती, उल्टे दुमका, बोरियो और महगामा सीट भी बीजेपी के हाथ से खिसक गई. इसके बाद दुमका उपचुनाव में बीजेपी को फिर से एक चांस मिला, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी बीजेपी दोबारा इस सीट पर काबिज नहीं हो पाई. इसे भी पढ़ें -जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-womens-university-has-extended-the-date-of-enrollment-in-ug-now-girls-will-be-able-to-take-admission-till-september-11/">जमशेदपुरवीमेंस यूनिवर्सिटी में यूजी में नामांकन की तिथि बढ़ी, अब 11 सितंबर तक छात्राएं ले सकेंगी एडमिशन
कार्यसमिति में संथाल को नहीं मिला है उचित प्रतिनिधित्व
2019 के विधानसभा चुनाव के बाद संथाल में बीजेपी का सांगठनिक ढांचा भी कमजोर हुआ है. दीपक प्रकाश की कार्यसमिति में संथाल के नेताओं को दरकिनार कर दिया गया है. संथाल से सिर्फ राज पलिवार, मिस्फिका हसन और विनोद शर्मा को ही कार्यसमिति में जगह मिली. संथाल में बीजेपी के सभी मौजूदा विधायक और सांसद भी सिर्फ अपने विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों तक ही सीमित हैं. न उन्हें पार्टी की ओर से कोई जिम्मेदारी मिली है और न ही उन्होंने दूसरे क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करने की कोई कोशिश की. सिर्फ गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ही 2019 विधानसभा चुनाव के बाद से अबतक संथाल में बीजेपी की तरफ से खड़े दिखाई दिये. देवघर, गोड्डा, साहेबगंज समेत अन्य विधानसभा क्षेत्रों में उनकी मौजूदगी दिख रही है. आये दिन किसी न किसी मुद्दे पर राज्य सरकार को चुनौती दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें -डेटिंग">https://lagatar.in/cyber-%e2%80%8b%e2%80%8bcriminals-are-cheating-through-dating-and-sex-sites-home-ministry-asked-to-be-careful/">डेटिंगऔर सेक्स साइट्स के जरिए साइबर अपराधी कर रहे ठगी, गृह मंत्रालय ने सावधान रहने को कहा [wpse_comments_template]
Leave a Comment