New delhi : टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स की चिंता बढ़ गयी है. दीपक चाहर की वजह से दोनों टीमें दवाब में हैं. कारण यह कि दीपक चाहर चोटिल हैं. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 में चोट लगी. 2022 मेगा ऑक्शन में सीएसके ने उन्हें 14 करोड़ में अपने टीम से जोड़ा है. मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गए. इस मैच में उन्होंने सिर्फ 1.5 ओवर में ही गेंदबाजी की और इतने में ही दो विकेट झटक लिये थे. उनकी इस चोट के कारण गुरुवार से शुरू होने वाली श्रीलंका सीरीज में उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है.
इसे भी पढ़े-गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-a-badly-scorched-married-woman-dies-during-treatment-at-snmmch/">गिरिडीह
: बुरी तरह झुलसी विवाहिता की एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान मौत चोट की गंभीरता का पता लगाया जा रहा है
हालांकि, उनकी चोट की गंभीरता का पता किया जा रहा है. अगर यह टीयर यानी चोट गंभीर है तो उनका
इंडियन">https://www.jansatta.com/khel/ipl-auction-2022-all-teams-full-squads-with-price-list-of-all-franchises-number-of-players-purchased/2042668/">इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के शुरुआती दौर में खेलना भी संदिग्ध ही होगा. एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपए खर्च करके अपने साथ जोड़ा था। वह नीलामी के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. इसे भी पढ़े-
चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-mla-distributed-blankets-in-karakatta-kabragutu-and-bada-lagia-villages/">चाईबासा : विधायक ने करकट्टा, कबरागुटू व बड़ा लागिया गांव में किया कंबल वितरण
ठीक होने में समय लगेगा
मालूम हो कि हैमस्ट्रिंग इंजरी के ग्रेड एक के टीयर को पूरी तरह ठीक होने और रिहैबिलिटेशन में 6 हफ्ते का समय लगता है. ऐसे में दीपक चाहर का श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू में हो रही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में खेलना निश्चित रूप से संदिग्ध है. साथ ही आईपीएल 2022 के शुरुआती मुकाबलों से भी उन्हें बाहर रहना पड़ सकता है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment