Search

दीपक प्रकाश भी कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में गए

Ranchi: राज्यसभा सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की भी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दीपक प्रकाश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा है की "कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में हूं. आप में से जो भी लोग विगत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं आग्रह होगा कि कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं."

2 दिन पहले रिम्स और सदर अस्पताल गए थे सांसद

दीपक प्रकाश कोरोना संक्रमण के बीच लगातार राजधानी में सक्रिय होकर दौरे कर रहे थे. 2 दिन पहले वह रिम्स और सदर अस्पताल भी गए थे.

अर्जुन मुंडा समेत बीजेपी के कई नेता कोरोना संक्रमित

बता दें कि बीजेपी के कई नेता कोरोना संक्रमित हुए हैं. मधुपुर उपचुनाव प्रचार से लौटने के बाद बीजेपी के कई विधायक और सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. धनबाद के विधायक राज सिन्हा, चंदनकियारी के विधायक अमर बाउरी, हटिया के विधायक नवीन जयसवाल, कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी भी कोरोना संक्रमित हुई हैं. बंगाल चुनाव प्रचार से लौटने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp