Search

कदमा में पत्नी, दो बेटियों और शिक्षिका की हत्या करने वाले दीपक ने घाघीडीह जेल में किया आत्महत्या का प्रयास

Jamshedpur : कदमा में अपनी पत्नी, दो बच्चों और उनकी ट्यूशन टीचर की हत्या के आरोप में घाघीडीह मण्डल कारा में बंद टाटा स्टील के अग्निशमन विभाग में कार्यरत कर्मचारी दीपक कुमार उर्फ गोलू ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. घाघीडीह जेल में रखे अग्निशमन यंत्र की नोजल को उसने मुंह में लेकर स्प्रे करने की कोशिश की. उसे ऐसा करते हुए जब जेल कर्मियों व कैदियों ने देखा तो रोका गया. तत्काल उसका इलाज जेल अस्पताल में कराया गया.

परसुडीह थाना में आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज

घटना 2 सितम्बर शाम 16.50 बजे की है. इस सम्बंध में रविवार को जेल अधीक्षक नागेंद्र कुमार सिंह ने परसुडीह थाना में दीपक के खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कराया है. थाना के एएसआई मो आलम को जांच अधिकारी बनाया गया है. जेल अधीक्षक के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि विगत 12 अप्रैल को दीपक कुमार ने अपनी पत्नी वाीणा देवी, दो पुत्री श्रावणी कुमारी उर्फ दीया और शानवी के अलावा उन्हें ट्यूशन पढ़ाने आने वाली शिक्षिका की कदमा के तीस्ता रोड के क्वार्टर नंबर 97 में बेरहमी से हत्या कर दी थी. उसे 16 अप्रैल को धनबाद के हीरापुर के एक बैंक से गिरफ्तार किया गया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp