Search

कैंसर ट्रीटमेंट के बीच Deepika हुई इमोशनल, बोली - मेरे दिल में एक डर बना हुआ..

Lagatar desk : टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक इमोशनल वीडियो शेयर कर बताया कि वह लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. उन्होंने कहा कि उनकी कई मेडिकल रिपोर्ट्स फिलहाल नॉर्मल हैं, लेकिन बीमारी के कारण उन्हें रोज़ शारीरिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

 

 

हर दिन नई चुनौतियां मेडिकल अपडेट शेयर किया

 

वीडियो में दीपिका ने कहा,कभी मैं बहुत पॉज़िटिव महसूस करती हूं, तो कभी अचानक बहुत डर लगने लगता है. दिल इतना कुछ संभाल नहीं पाता.उन्होंने बताया कि बीमारी के साथ-साथ कई और समस्याएं भी झेलनी पड़ रही हैं

 

थायरॉइड का बढ़ना-घटना

हार्मोनल बदलाव

त्वचा का अत्यधिक रूखा होना

हाथों का फटना

कान व गले में दबाव

नाक में सूखापन

दीपिका के मुताबिक, हर दिन शरीर में नई दिक्कतें सामने आ रही हैं, जिससे मानसिक तनाव भी बढ़ जाता है.

 

डर के साथ ही आगे बढ़ना है -दीपिका का हौसला

पति शोएब इब्राहिम के साथ बनाए इस वीडियो में दीपिका ने कहा,यह सफर बहुत थकाने वाला है, लेकिन हमें हार नहीं माननी. दो रास्ते होते हैं -एक डर के साथ बैठ जाना, दूसरा डर के साथ चलते रहना. मैं आगे बढ़ना चाहती हूं.उनकी यह बात सुनकर फैंस और करीबी उन्हें मजबूत बने रहने की हिम्मत दे रहे हैं.

 

कैंसर मरीजों को दिया संदेश

 

दीपिका ने वीडियो में सभी कैंसर मरीजों को हिम्मत देते हुए कहा-आस मत छोड़ो. खुद को समझाते रहो कि सब ठीक होगा. अल्लाह पर भरोसा रखो.

दीपिका का परिवार और निजी जीवन

दीपिका कक्कड़ ने 22 फरवरी 2018 को अभिनेता शोएब इब्राहिम से उत्तर प्रदेश के मौदहा में शादी की थी.दोनों का दो साल का बेटा रुहान है.दीपिका और शोएब अक्सर अपनी निजी जिंदगी और अनुभवों को सोशल मीडिया व व्लॉग्स के जरिए फैंस के साथ साझा करते रहते हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp