Search

दीपिका कककड़ ने छोड़ा 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' शो,जानें क्या है वजह

Lagatardesk : बिग बॉस 12` विनर दीपिका कककड़ ने `सेलिब्रिटी मास्टरशेफ` शो को छोड़ दिया है.कई सालो के बाद एक्ट्रेस ने इस शो के जरिये छोटे पर्दे पर अपना कमबैक किया था. हाल ही में दीपिका के पति शोएब इब्रगहिम ने अपने यूट्यूबर चैनल इसकी जानकारी दी.  
https://www.instagram.com/reel/DGQfvtLNoLa/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DGQfvtLNoLa/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

">

शोएब इब्राहिम ने किया था खुलासा

शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में बताया, कि दीपिका को हाथ में गंभीर दर्द हो रहा है. मेडिकल जांच में पता चला, कि यह परेशानी उनकी पुरानी चोट के कारण है, जिसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. पहले दीपिका ने शूटिंग जारी रखने की कोशिश की थी, लेकिन एट लास्ट उन्हें शो छोड़ना पड़ा.  

शो में बाकी बचे कंटेस्टेंट्स

  बता दे कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ` में अब तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, राजीव अदातिया, निक्की तंबोली, कबिता सिंह और फैसल शेख बतौर कंटेस्टेंट मौजूद हैं. इससे पहले चंदन प्रभाकर और अभिजीत सावंत एलिमिनेट हो चुके हैं, जबकि आयशा जुल्का ने वाइल्डकार्ड एंट्री ली थी.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp