Lagatar desk : एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर अपने ग्लैमर और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में वह LVMH प्राइज सेरेमनी 2025 में शामिल हुईं, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इवेंट में दीपिका का लुक, कॉन्फिडेंस और अंदाज़ फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
पहली बार किसी भारतीय को मिला आमंत्रण
दीपिका पादुकोण LVMH प्राइज सेरेमनी में आमंत्रित की जाने वाली पहली भारतीय सेलिब्रिटी बनी हैं. वह इस प्रतिष्ठित इवेंट में जूरी सदस्य के तौर पर शामिल हुईं. यह उपलब्धि न सिर्फ दीपिका के लिए, बल्कि भारतीय सिनेमा और फैशन इंडस्ट्री के लिए भी एक गर्व का विषय है.

दीपिका का स्टनिंग लुक बना चर्चा का विषय
सेरेमनी में दीपिका ने एक ब्राउन-ब्लैक हाई फैशन आउटफिट पहना, जिसके साथ उन्होंने हाई हील्स और एलिगेंट हैंडबैग कैरी किया था. कैमरे के सामने उन्होंने आत्मविश्वास के साथ पोज दिए. उनका यह ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फैंस कह रहे हैं, कोई उन्हें फैशन में मात नहीं दे सकता.
रणवीर सिंह का कमेंट हुआ वायरल
दीपिका के इस लुक पर उनके पति रणवीर सिंह भी खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए दीपिका को हॉट ममा कहकर पुकारा, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
स्टेज पर दी स्पीच, फैंस हुए इमोशनल
दीपिका ने सेरेमनी के दौरान मंच से एक छोटी सी स्पीच भी दी, जिसमें उन्होंने आत्मविश्वास, संस्कृति और अपने अनुभवों को शेयर किया. फैंस उनके इस ग्रेसफुल अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे.
फैंस बोले - लुक ने दिल जीत लिया
दीपिका के इस लुक पर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा, दीपिका ने इंटरनेशनल इवेंट में फिर साबित कर दिया कि वह ग्लोबल आइकन हैं. वहीं दूसरे ने कहा, उनके बूट्स और बैग ने पूरा लुक कम्पलीट कर दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment