Search

स्पिरिट विवाद पर दीपिका पादुकोण का बयान, कहा-अपने फैसले पर टिके रहना मुझे सुकून देता

Lagatar desk : संदीप रेड्डी वांगा की आगामी फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर उठे विवाद के बीच अब एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दीपिका के इस बयान को वांगा के हालिया क्रिप्टिक पोस्ट से जोड़ा जा रहा है

दीपिका पादुकोण का बयान  : एक्ट्रेस  बीती शाम एक इवेंट में पहुंची थीं. इस दौरान पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में आने वाली चुनौतियों से निपटने के सवाल पर दीपिका पादुकोण ने जवाब दिया.उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि जो चीज मुझे संतुलित रखती हैं, वह सिर्फ सच्चा होना और प्रामाणिक होना है.

जब भी मैं मुश्किल परिस्थितियों या मुश्किल हालातों का सामना करती हूं, तो मुझे लगता है कि अपने अंदर की आवाज को सुनने और सिर्फ निर्णय लेने व उन फैसलों पर टिके रहने में सक्षम होना मुझे वाकई में बहुत शांति देता हैं. तब मैं सबसे अधिक कंफर्टेबल महसूस करती हूं

संदीप रेड्डी वांगा का पोस्ट और विवाद : फिल्म ‘स्पिरिट’ से दीपिका पादुकोण के बाहर होने की खबर के बाद निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक रहस्यमयी पोस्ट साझा किया था. उन्होंने इस पोस्ट में  लिखा - 

जब मैं किसी एक्टर को कहानी सुनाता हूं, तो उस पर 100 फीसद भरोसा करता हूं. हमारे बीच एक अनकहा समझौता होता है लेकिन जो तुमने किया, उससे तुमने खुद को डिस्क्लोज कर दिया.

क्या एक युवा अभिनेत्री को नीचा दिखाकर मेरी कहानी को बाहर करना- क्या यही तुम्हारे फेमिनिज्म की परिभाषा है. एक फिल्मकार के तौर पर मैं अपनी कला में सालों की मेहनत लगाता हूं और मेरे लिए फिल्म बनाना सब कुछ है. तुमने उसे समझा नहीं, तुम कभी समझोगी भी नहीं. ऐसा करो .अगली बार से पूरी कहानी बोलना. क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता है


दीपिका का ग्लैमरस अंदाज़ : इस इवेंट में दीपिका पादुकोण ओवरसाइज़्ड रेड गाउन में नज़र आईं उन्होंने अपने लुक को स्लीक-बैक हेयरस्टाइल, और डायमंड व नीलम के शो-स्टॉपिंग नेकलेस के साथ पूरा किया. उनका यह लुक पुराने हॉलीवुड ग्लैमर की याद दिला गया. दीपिका ने इस स्टनिंग लुक की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp