Search

दिलजीत के कॉन्सर्ट में दीपिका ने फैंस को दिया सरप्राइज, ऐसा था लुक

LagatarDesk : एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने मां बनने के बाद काम से ब्रेक लिया है. वो अपना सारा समय अपनी बेटी दुआ के साथ बिता रही हैं. इस बीच न्यू मॉम को पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के बेंगलुरु कॉन्सर्ट में देखा गया. जहां एक्ट्रेस `लवर` गाने पर झूमती- नजर आ रही हैं. साथ ही दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें एक्ट्रेस कूल कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू डेनिम जींस पहना है.जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.पहले तो एक्ट्रेस ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में अचानक एंट्री लिया और फिर स्टेज पर जाकर सिंगर को सरप्राइज किया. वहीं, स्टेज पर दीपिका पादुकोण ने दिलजीत दोसांझ को कन्नड़ भाषा सिखाई.
https://www.instagram.com/reel/DDQC800zkDu/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DDQC800zkDu/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

"> बता दें कि सोशल मीडिया पर दीपिका और दिलजीत दोसांझ के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिस पर उनके फैंस को खूब प्यार लुटा रहे हैं. दीपिका पादुकोण के एक फैन ने लिखा है, मेरे तो टिकट के पैसे वसूल हो गये, एक के साथ एक धमाका फ्री`. वहीं, दूसरा फैन लिखा है, दिलजीत का अब तक का सबसे मजेदार कॉन्सर्ट वहीं अब फैंस ऐसे ही एक्ट्रेस पर प्यार लुटा रहे हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp