Search

रक्षा मंत्री ने  INS विक्रांत का दौरा किया, किया खुलासा,  जहाजों ने मिसाइलो-टॉरपीडो से पाकिस्तान पर हमले किये


NewDelhi : रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह  ने  आज INS विक्रांत का दौरा किया. वहां मौजूद सैन्यकर्मियों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि आपकी मजबूत तैयारी ने पहले ही दुश्मन का मनोबल तोड़ दिया है.

 

 

 

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए  रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने महज कुछ ही समय में पाकिस्तान के आतंकी अड्डों और उनके इरादों को ध्वस्त कर दिया.

 

हमारा प्रहार इतना भारी था कि पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने भारत को रोकने की गुहार लगाने लगा. इस क्रम में राजनाथ सिंह ने कहा, अपनी शर्तों पर हमने अपने मिलिट्री कार्र्वाई रोकी है.   

 

 उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने न सिर्फ आतंकवादियों को बल्कि उनके सरपरस्तों को भी साफ संदेश दिया है. नौसेना की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान में भारतीय नौसेना की भूमिका गौरवशाली रही. उन्होंने  पाकिस्तान को सलाह दी कि  वह अपनी धरती से जारी आतंकवाद को खुद समाप्त करे. 

 

राजनाथ सिंह  ने   कहा, इसकी शुरुआत उसे हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों को भारत को सौंपने से करनी चाहिए.  ये दोनों न केवल भारत में मोस्ट वांटेड आतंकवादियों' की सूची में हैं, बल्कि संयुक्त राष्ट्र की नामित आतंकवादियों की सूची में भी हैं.

 

कहा कि मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को हाल ही में भारत लाया गया. अगर पाकिस्तान बातचीत को लेकर गंभीर है, तो उसे हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों को भारत को सौंप देना चाहिए ताकि न्याय हो सके.


  
रक्षा मंत्री  ने आज खुलासा किया कि समुद्र में तैनात पश्चिमी बेड़े के जहाजों ने 96 घंटों के अंदर पश्चिमी और पूर्वी तट पर सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और टॉरपीडो से पाकिस्तान पर कई सफल हमले किये.

 

उन्होंने कहा कि इन सटीक हमलों ने दुश्मन को रक्षात्मक मुद्रा में आने के लिए विवश होना पड़ा.  जान लें कि टॉरपीडो पानी के नीचे चलने वाला मिसाइल या बम होता है, जिसका इस्तेमाल दुश्मनों के जहाजों या पनडुब्बियों को नुकसान पहुंचाने के लिए होता है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp