Ranchi: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5 नवंबर को रांची के रातु स्थित सी एन राज छोटानागपुर हाई स्कूल मैदान में दोपहर 12:00 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1:30 बजे से लोहरदगा जिले के समाहरणालय मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 नवंबर को जामताड़ा के सारठ स्थित तेतुलबांधा मिशन ग्राउंड में 11:00 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. दुमका जिले के आसनसोल में दोपहर 12:30 बजे से मुरहाबहाल मोतीपुर मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. मधुपुर स्थित करौन स्कूल मैदान में दोपहर 2:00 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसे भी पढ़ें -पहले">https://lagatar.in/out-of-682-candidates-of-first-phase-174-have-criminal-cases-registered-against-them/">पहले
चरण के 682 उम्मीदवारों में से 174 पर अपराधिक मामले हैं दर्ज [wpse_comments_template]

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5 को रातु और लोहरदगा में करेंगे जनसभा
