Search

देहरादून : भारी बारिश से गिरा मकान, मलबे में दबने से 8 दिन के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत

Dehradun: उत्तराखंड के देहरादून में भारी बारिश ने कहर बरसाया है. जहां बारिश के कारण एक मकान ध्वस्त हो गया है. मकान के मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत हो गयी है. मरने वाले में एक 8 दिन का बच्चा भी शामिल है. बताया जा रहा है कि यह हादसा देहरादून के राजपुर रोड के काठ बंगला इलाके में हुई है. तीनों शव को मलबे से निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि काठ बंगला बस्‍ती में कुछ और मकान भी गिरे है. पढ़ें -झारखंड,">https://lagatar.in/clouds-will-rain-in-many-states-including-jharkhand-bihar-today-strong-wind-will-blow-with-thunder/">झारखंड,

बिहार समेत कई राज्यों में आज बरसेंगे बादल, गरज के साथ चलेगी तेज हवा
इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-criminals-shot-a-person-in-cheshire-home-road/">रांची

: चेशायर होम रोड में अज्ञात अपराधियों ने व्यक्ति को मारी गोली, रिम्स में भर्ती

राहत टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गयी. तुरंत मलबे को हटा कर तीनों शवों को बाहर निकाला गया. मिली जानकारी के मुताबिक सिटी मजिस्ट्रेट और जिलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया. देहरादून में रविवार रात भर हुई बारिश के चलते संगीता पत्नी दिनेश उम्र 22 वर्ष, लक्ष्मी दिनेश की बहन उम्र 28 वर्ष और दिनेश का आठ दिन का बच्चा की मौत हो गयी है. इसे भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर">https://lagatar.in/muzaffarpur-dogs-thrashed-three-year-old-innocent-to-death/">मुजफ्फरपुर

: कुत्तों ने तीन साल की मासूम को नोच- नोचकर मार डाला

भारी बारिश के कारण मसूरी-देहरादून हाईवे पर भी मुश्किलें बढ़ रही

वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश के बीच पहाड़ों पर आफत आयी हुई है. मसूरी-देहरादून हाईवे पर भी मुश्किलें बढ़ रही हैं. इस हाईवे पर गलेगी धार में भी सड़क पर लगातार पहाड़ी से मलबा आ रहा है. सड़क के दोनों ओर जेसीबी तैनात है जो मलबा हटा रही है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/what-will-happen-in-jharkhand-why-boiled-from-sub-capital-to-capital/">झारखंड

में क्या होगा? क्यों उबला उपराजधानी से राजधानी तक… जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp