Search

देहरादून :  राहुल गांधी ने शहीदों को याद किया, रोजगार, किसान, नोटबंदी, जीएसटी, पूंजीपति, कोरोना सब पर पीएम मोदी को घेरा

Dehradun : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज गुरुवार को देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस अवसर पर राहुल गांधी ने पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया. उत्तराखंड और अपने परिवार के बीच रिश्ता जोड़ते हुए राहुल ने बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के जवानों की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बांग्लादेश निर्माण के युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाली इस रैली में पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों को प्रियदर्शनी सैन्य सम्मान देकर सम्मानित किया गया इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-claims-khela-hobe-like-bengal-in-2024-bjp-will-lose-across-the-country/">ममता

बनर्जी का दावा, बंगाल की तरह 2024 में भी खेला होबे, देश भर में हारेगी भाजपा

  देश को बांटा जा रहा है, कमजोर किया जा रहा है

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश को बांटा जा रहा है, कमजोर किया जा रहा है. एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाया जा रहा है. आरोप लगाया कि पूरी सरकार दो तीन पूंजीपतियों के लिए चलाई जा रही है.  काले कानून, किसानों के खिलाफ उनकी मदद नहीं, उन्हें खत्म करने को बनाये गये थे. कहा कि किसान न डरे और न पीछे हटे. राहुल गांधी ने सभा में कहा कि एक साल बाद प्रधानमंत्री हाथ जोड़कर कहते दिखे कि गलती हो गयी, माफी मांगता हूं. जो 700 किसान शहीद हुए, उनके बारे में भाजपा के नेता सदन में कहते हैं कि किसी की मृत्यु नहीं हुई. पंजाब सरकार ने 400 किसानों को मुआवजा दिया, लेकिन केंद्र सरकार ने नहीं दिया. देश के किसानों की आमदनी उनसे छीनी जा रही थी. इसे भी पढ़ें :  ">https://lagatar.in/vidhansabha-election-police-engaged-in-search-of-history-sheeters-of-up-priests-and-maulana-found-criminals/">

 विस चुनाव : यूपी के हिस्ट्रीशीटरों की तलाश में जुटी पुलिस, मंदिर में पुजारी और मजार पर मौलाना बने मिले अपराधी!

भाजपा देश की आर्थिक शक्ति को नष्ट कर रही  है

राहुल ने कहा कि देश की आर्थिक शक्ति को भाजपा नष्ट कर रही है. नोटबंदी के बाद गलत जीएसटी, उसके बाद कोरोना के समय हिंदुस्तान के सबसे बड़े उद्योगपति का टैक्स माफ किया, लेकिन मजदूरों को बस या ट्रेन का टिकट नहीं दिया. नोटबंदी हो या जीएसटी या कोरोना. राहुल ने सरकार के इन तीनों कामों को देश के किसानों, छोटे कारोबारियों पर कुछ बड़े पूंजीपतियों का आक्रमण करार दिया.  रोजगार देने वालेछोटे कारोबारियों, व्यापारियों को भाजपा ने खत्म कर दिया.  मोदी केवल पूंजीपतियों की नीतियों को चला रहे हैं.  जब तक केंद्र से भाजपा की सरकार नहीं हटेगी, तब तक रोजगार नहीं मिलेगा. इसे भी पढ़ें : लोकसभा">https://lagatar.in/lok-sabha-ruckus-over-ajay-mishra-minister-of-state-for-home-rahul-gandhi-on-the-front-foot-said-he-is-a-criminal-remove-it-immediately/">लोकसभा

: गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को लेकर बवाल, राहुल गांधी फ्रंटफुट पर, कहा, वे क्रिमिनल हैं, अविलंब हटायें

हेलीकॉप्टर, हवाई जहाज, तोप से देश मजबूत नहीं होता

राहुल ने कहा कि  हेलीकॉप्टर, हवाई जहाज, तोप से देश मजबूत नहीं होता. देश मजबूत तब होता है, जब देश का नागरिक मजबूत होता है।.जब देश में जनता बिना डरे बोल सके, तब मजबूत होता है. कहा कि  बांग्लादेश लड़ाई के समय देश मजबूत था. सेना और सरकार के बीच मे मजबूत रिश्ता था. हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था मजबूत थी. इसीलिए पाकिस्तान को 13 दिन में हराया. आज वह समय नहीं है. मीडिया वाले जितना भी कह लें. हवाई जहाज, टैंक से देश मजबूत नहीं होता।.मैं वो दिन कभी नहीं भूल सकता जब मुझे स्कूल में बताया गया कि इंदिरा गांधी को 32 गोलियां लगी हैं. ऐसे ही बताया कि आपके पापा शहीद हो गये.

सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है

आपके सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है. आपके लोग पलायन करते हैं.  दूसरी मुश्किल महंगाई है. यह क्यों है? इंटरनेशनल मार्किट में तेल के दाम गिरते जा रहे हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा टैक्स हिंदुस्तान में है. नरेंद्र मोदी ने 10 लाख करोड़ रुपए आपसे छीनकर करोड़पतियों का कर्ज माफ किया है.  आपकी जेब से जो पैसा निकल रहा है, वह देश के चंद अरबपतियों की जेब में जा रहा है, क्योंकि वो नरेंद्र मोदी की मार्केटिंग करते हैं. कहा कि रोजगार उत्तराखंड में तब आयेगा जब छोटे व्यापारियों की मदद होगी.  दो-तीन पूंजीपतियों को पूरा धन देने से उत्तराखंड आगे नहीं जा सकता. कहा कि जब हमारी सरकार आयेगी तो किसानों की मदद होगी. प्रधानमंत्री मोदी पर हल्ला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा,  गंगा में बहुत लोगों ने स्नान किया, लेकिन ऐसा लगता है कि हिंदुस्तान में केवल एक ही व्यक्ति ने गंगा स्नान किया है.  वहां योगीजी को परमिशन नहीं दी, बाकी का तो छोड़ो.  नरेंद्र मोदी एक ही हिंदुस्तानी हैं जो गंगा में स्नान कर सकते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp