Search

रांची DTO में बैकलॉग मेंटेनेंस में हो रही देरी, तकनीकी कारणों से काम पेंडिंग

Ranchi: रांची डीटीओ में लगभग पिछले एक महीने से बैकलॉग मेंटेनेंस का काम धीमा हो गया है. ऐसा टेक्निकल कारणों से हो रहा है. बैकलॉग डाटा को ऑनलाइन करने के लिए डीटीओ कार्यालय से आवेदक को ओटीपी भेजा जाता है. इसके बाद उनका डाटा ऑफलाइन से ऑनलाइन होता है. पिछले एक महीने से इसका काम विभाग में थोड़ा पेंडिंग चल रहा है. अधिकारियों और कर्मचारियों का कहना है कि इस परेशानी को दूर करने के लिए काम जारी है. परेशानी दूर होते ही सभी पेंडिंग आवेदन जल्द निपटा लिए जाएंगे.

नयी फीस के लागू होने के बाद कुछ लोग नयी परेशानी के साथ पहुंच रहे डीटीओ कार्यालय

वहीं डीटीओ ऑफिस में कुछ लोग लाइसेंस सर्विस में बढ़ायी गयी फीस के संबंध में भी कुछ नयी परेशानियों के साथ आ रहे हैं. उनका कहना है कि लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए उन्होंने नयी फीस के लागू होने से पहले ही पेंमेंट कर दिया था, पर लर्निंग टेस्ट और क्लास के लिए स्लॉट नहीं मिलने के कारण आवेदन आगे नहीं बढ़ा पा रहा था. नयी फीस के लागू होने के बाद जब वे स्लॉट बुकिंग कर रहे हैं, तो उनकी फीस पेंडिंग दिखा रहा है. फीस स्टेटस फिर भी कंप्लीट बता रहा है. इसपर डीटीओ ऑफिस में कहा गया कि फीस बढ़ोतरी के बाद कुछ ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. इससे एनआईसी को अवगत करा दिया गया है. 11 अगस्त से पहले फीस पेमेंट करने वालों को नयी फीस नहीं भरनी होगी. 11 अगस्त तक फीस नहीं भरने वाले सभी आवेदकों को नयी फीस भरनी है. इसे भी पढ़ें- कार्यकारी">https://lagatar.in/working-president-geeta-koda-asked-congress-workers-to-mobilize-from-now-for-2024-elections/">कार्यकारी

अध्यक्ष गीता कोड़ा ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से 2024 चुनाव के लिए अभी से जुटने को कहा

जानिये लर्निंग और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब लगेगी कितनी फीस

आपको बता दें कि हाल ही में झारखंड में लाइसेंस बनवाने से जुड़ी फीस में वृद्धि की गयी है. इसमें लर्निंग लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस के नये आवेदन से लेकर कई तरह की सर्विस के लिए फीस बढ़ा दी गयी है. इसे भी पढ़ें - सरकार">https://lagatar.in/krishna-devotees-disappointed-janmashtami-government-dictatorship-government-allow-religious-places-opened-raghuvar-das/">सरकार

की तानाशाही से जन्माष्टमी में भी मायूस रहेंगे कृष्ण भक्त, धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे सरकार : रघुवर दास

कुछ मुख्य सर्विंस के लिए कितनी होगी  फीस

दोपहिया वाहन के लर्निंग लाइसेंस के लिए पहले 250 रुपये लगते थे, पर अब इसके लिए 350 रुपये लगेंगे. दोपहिया और चारपहिया वाहन के पहले लर्निंग लाइसेंस के लिए फीस 500 रुपये थी, पर अब यह 700 रुपये हो गय़ी है. वहीं दोपहिया ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पहले 700 रुपये लगते थे. पर अब इसके लिए 900 रुपये लगेंगे और दोपहिया और चारपहिया वाहन के लिए पहले फीस 1000 रुपये थी पर अब 1400 रुपये है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp