Dhanbad : वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रभात कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पुलिस मुख्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य न्यायालयों से संबंधित कार्यों के त्वरित और समयबद्ध निपटारे को सुनिश्चित करना था.
अधिकारियों ने लंबित न्यायालय मामलों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की और उनके त्वरित निपटारे की रूपरेखा तैयार की. बैठक में एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि न्यायिक प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब न हो, इसके लिए सभी पुलिस पदाधिकारी गंभीरता दिखाएं.
एसएसपी ने न्यायालयों से प्राप्त आदेशों, प्रतिवेदनों, वारंट और कुर्की की कार्रवाई की विस्तार से समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि न्यायालय से आने वाले सभी प्रतिवेदन और निर्देशों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करें.
पुलिस की जिम्मेदारी है कि अदालत से संबंधित सभी मामलों में समय पालन और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए, इसलिए प्रत्येक पुलिस पदाधिकारी व्यक्तिगत रूप से इसकी निरंतर निगरानी करें.
वारंट और कुर्की संबंधी आदेशों को यथाशीघ्र तामिल करने का भी सख्त निर्देश दिया गया. यही नहीं उन्होंने मुकदमों के शीघ्र निपटारे के लिए गवाहों की समय पर उपस्थिति को सबसे महत्वपूर्ण बताया.
प्रभात कुमार ने सभी कोर्ट नोडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन मामलों में गवाही निर्धारित है, उन मामलों के गवाहों को गवाही की तिथि और स्थान की जानकारी समय से पहले उपलब्ध कराई जाए.
यह भी सुनिश्चित किया जाए कि गवाहों तक सभी जानकारी (तारीख, स्थान, मुकदमे से जुड़ी जानकारी) पूर्व सूचना के माध्यम से पहुंचे, ताकि सभी मुकदमों का स्पीडी ट्रायल हो सके.
यदि बार-बार सूचना देने के बावजूद कोई गवाह अनुपस्थित रहता है तो संबंधित वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी जाए, ताकि नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा सके.
एसएसपी ने कोर्ट नोडल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे प्रत्येक मुकदमे से संबंधित सूचनाओं को नियमित रूप से अपडेट करें और संबंधित पदाधिकारी तक समय पर पहुंचाएं. बैठक में एसएसपी प्रभात कुमार साथ डीएसपी मुख्यालय 2 धीरेंद्र नारायण बंका और सभी कोर्ट नोडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 
                 
                                                             
                                         
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment