Search

केसीसी आवेदनों के निपटारे में हुई देरी, डीसी ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को किया शोकॉज

Ranchi : जिले के किसानों के ऋण माफी-केसीसी के लिए मंगलवार को डीसी छवि रंजन ने बैठक की. बैठक में डीसी ने बैंकों के नोडल पदाािधकारियों से प्राप्त, स्वीकृत, अस्वीकृत और लंबित आवेदनों की जानकारी ली. इसके साथ ही आवेदनों को अस्वीकृत करने के पीछे का कारण भी पूछा गया. बैंकों द्वारा जानकारी देने के क्रम में केसीसी के लिए आए आवेदनों के निष्पादन में ढिलाई देने के लिए डीसी ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को कड़ी फटकार लगायी. एलडीएम को शोकॉज का निर्देश दिया. इस संबंध में उन्होंने एलडीएम को अलग-अलग शाखाओं में जाकर आवेदन निष्पादन की समीक्षा करने को कहा. साथ ही ब्रांच वाइज रिपोर्ट और रिजेक्शन का कारण संबंधित ब्रेकअप देने का भी निर्देश दिया. एलडीएम को शोकॉज करते हुए उन्होंने 24 घंटे में आवेदनों की पूरी जानकारी और अस्वीकृत किये जाने का कारण बताने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- अजब">https://lagatar.in/cars-worth-crores-live-in-the-open-while-there-are-useless-ambulances-in-the-parking/">अजब

रिम्स की गजब कहानीः खुले में रहती हैं करोड़ों की गाड़ियां, वहीं पार्किंग में हैं कंडम एंबुलेंस, देखें तस्वीरें

केसीसी आवेदनों के जल्द निपटारे के लिए हर मंगलवार बैंकों के साथ होगी बैठक

केसीसी आवेदनों के जल्द से जल्द निपटारे के लिए अब हर मंगलवार अलग-अलग बैंकों के साथ बैठक होगी. केसीसी के नोडल पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी बैंकों के साथ बैठक करेंगे. डीसी ने बैंकों के नोडल पदाधिकारियों को बैठक में ब्रांच वाइज रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- BREAKING">https://lagatar.in/breaking-accident-at-mohuldih-mines-in-usil-kills-contract-worker/">BREAKING

: यूसिल की मोहुलडीह माइंस में हादसा, ठेकाकर्मी की मौत

बैंक मैनेजर आवेदन नहीं ले रहे, तो बीडीओ इसकी लिखित जानकारी दें - डीसी

बैठक में डीसी ने कहा कि अगर कोई बैंक मैनेजर केसीसी आवेदन नहीं ले रहा है, तो बीडीओ इसकी लिखित जानकारी दें. उन्होंने बैठक में अनुपस्थित बैंकों को पत्र भी लिखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आवेदनों पर एक्शन नहीं लेने और विलंब करने वाले बैंकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) उत्कर्ष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर दीपक दुबे, जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार सहित जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक और विभिन्न बैंकों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp