Ranchi : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (एबीकेएम) के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के चुनाव सह प्रभारी व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने आगामी विधानसभा चुनाव में कायस्थ प्रत्याशी उतारने की मांग की. उन्होंने केंद्रीय मंत्री को रांची, हटिया, धनबाद, हजारीबाग, बोकारो, गिरिडीह, जमशेदपुर सहित अन्य विधानसभा सभा क्षेत्रों में कायस्थों की संख्या और उनके प्रभावों के बारे में भी बताया. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने भी उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में मुकेश कुमार, डॉ सी बी सहाय, विवेक अखौरी, डॉ अनल सिन्हा, निकेश लाल और मनीष सिन्हा ने नेतृत्व किया.