Ranchi: बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट के एक प्रतिनिधिनमंडल ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात की. मंच के सदस्यों ने बांग्ला भाषा को प्राइमरी स्कूलों में बांग्ला भाषा समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई शुरू करने के फैसले को लेकर आभार जताया. कहा कि राज्य सरकार द्वारा झारखंड में निवास करने वाले बंगाली समुदाय के सर्वांगीण विकास और उत्थान के लिए किए जा रहे कार्य काफी प्रशंसनीय हैं. प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से आग्रह किया कि राज्य के सभी रेलवे जंक्शन, स्टेशनों के नाम पहले की तरह बांग्ला लिपि में भी लिखे जाएं. साथ ही कांटाटोली फ्लाईओवर का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखा जाए. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार बांग्ला भाषा के संवर्धन और बंगाली समुदाय के विकास के लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने ट्रस्ट की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें -ममता">https://lagatar.in/mamata-banerjee-said-caa-is-related-to-nrc-hence-opposs-this-is-bjps-political-move-before-lok-sabha-elections/">ममता
बनर्जी ने कहा, CAA का संबंध NRC से, इसलिए विरोध…यह लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की राजनीतिक चाल [wpse_comments_template]
CM चंपाई से मिला बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रतिनिधिमंडल

Leave a Comment