Search

सीपीआई( एम) के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर रवाना, येचुरी ने कहा, एकजुटता दिखाने जा रहे हैं

New Delhi : सीपीआई (एम) के नेताओं का एक दल आज मणिपुर के लिए रवाना हुआ. सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी की अध्यक्षता में चार नेताओं का दल 18 अगस्त से 20 अगस्त तक राज्य के विभिन्न इलाकों का दौरा करेगा. ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

 नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जान लें कि मणिपुर तीन मई से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है. मणिपुर मुद्दे पर संसद में भी खूब हंगामा मच चुका है.

पीएम मणिपुर के मुख्यमंत्री को पद से हटा दें

मणिपुर रवाना होते हुए सीताराम येचुरी ने मीडिया से कहा, हम मणिपुर के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मणिपुर जा रहे हैं. उन्हें हम बतायेंगे कि भारत उनके साथ है. कहा कि पीएम को चाहिए कि वे मणिपुर के मुख्यमंत्री को पद से हटा दें. येचुरी ने कहा कि राज्य में शांति बहाली के लिए जो हो सकता है, हम वो करेंगे. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि मणिपुर के हालात गंभीर हैं.

हजारों लोग विस्थापित हो गये हैं

कहा कि देश की एकता के लिए स्थिति पर नियंत्रण पानी जरूरी है. याद करें कि इससे पूर्व भी संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर गया था. राज्य में कुकी और मैतई समुदाय के बीच जारी विवाद में अब तक सैंकड़ों लोग मारे जा चुके हैं. हजारों लोग विस्थापित हो गये हैं. [wpse_comments_template]