Search

दिल्ली विस चुनाव : BJP अभी भी आगे, केजरीवाल और सिसोदिया ने बनायी बढ़त, आतिशी अभी भी पीछे

NewDelhi :   दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है. कड़ी सुरक्षा के बीच 11 जिलों के 19 केंद्रों पर काउंटिंग हो रही है. अब तक की काउंटिंग में बीजेपी 42 सीटों से आगे चल रही है. वहीं आप 27  और कांग्रेस एक सीट पर बढ़त बनाये हुए हैं.

मनीष सिसोदिया और केजरीवाल ने बनायी बढ़त

नई दिल्ली सीट पर वोटों की गिनती जारी है. अरविंद केजरीवाल ने शानदार वापसी की है. वे पहली बार आगे हैं. 254 वोटों से बढ़त बनाई है. इससे पहले बीजेपी 74 वोटों से आगे थी. केजरीवाल को 2198, प्रवेश वर्मा को 2272 और संदीप दीक्षित को 404 वोट मिले हैं.  जंगपुरा सीट पर भी उलटफेर देखने को मिल रहा  है. AAP के मनीष सिसोदिया दो राउंड की गिनती के बाद 1800 वोटों से बढ़त बनाई है. हालांकि आतिशी अभी भी पीछे चल रही हैं.

विश्वास नगर और शाहदरा सीट पर बीजेपी आगे

शुरुआती आधिकारिक रुझानों के अनुसार, दिल्ली की कुल 70 सीटों में से भाजपा विश्वास नगर और शाहदरा विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है. विश्वास नगर विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार ओम प्रकाश शर्मा आगे चल रहे हैं. शाहदरा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संजय गोयल आगे चल रहे हैं. https://twitter.com/AHindinews/status/1888064377070539196

पटपड़गंज से अवध ओझा और नई दिल्ली से केजरीवाल पीछे चल रहे हैं. वहीं नई दिल्ली से बीजेपी के प्रवेश वर्मा लगातार आगे चल रहे हैं. कालका जी सीट से आतिशी भी पीछे चल रही हैं. जंगपुरा से मनीष सिसोदिया शुरुआत से ही पीछे चल रहे हैं. जनकपुरी से आप उम्मीदवार प्रवीण कुमार आगे हैं. करावल नगर से बीजेपी के कपिल मिश्रा आगे हैं. किराड़ी से आप के अनिल झा आगे हैं. चांदनी चौक से बीजेपी के सतीश जैन आगे चल रहे हैं. दिल्ली कैंट से बीजेपी के भुवन तंवर आगे चल रहे हैं. सीलमपुर से आप के जुबैर अहमद आगे चल रहे हैं. तिलक नगर से आप से जरनैल सिंह आगे हैं. बिजवासन से कैलाश गहलोत आगे चल रहे हैं.

चुनाव आयोग का पहला रुझान, 2 सीटों पर बीजेपी आगे

चुनाव आयोग का पहला रुझान सामने आया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी 28 सीटों पर आगे है. वहीं आप 9 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं.

बीजेपी से ये हैं आगे 

नेरला में राज करण खतरी, रिठाला में कुलवंत राणा, बवाना में रविंदर इंद्रराज सिंह, मुंडका में गजेन्द्र द्राल, किराड़ी में बजरंग शुक्ला, मंगोल पुरी में राज कुमार चौहान, शालीमार बाग में रेखा गुप्ता, त्रिनगर में तिलक राम गुप्ता, पटेल नगर में राज कुमार आनंद, मादीपुर में कैलाश गंगवाल, राजौरी गार्डन में मनजिंदर सिंह सिरसा, हरि नगर में श्याम शर्मा, उत्तम नगर में पवन शर्मा, द्वारका में परदुयम्न सिंह राजपूत, मटियाला में संदीप शेरावत, नजफगढ़ में नीलम पहलवान, बिजवास में कैलाश गहलोत, पालम में कुलदीप सोलंकी, दिल्ली कैंट में भुवन तंवर, कस्तूरबा नगर में नीरज बसोया, आरके पुरम में अनिल कुमार शर्मा,  छतरपुर में करतार सिंह तंवर, संगम विहार में चंदन कुमार चौधरी, ग्रेटर कैलाश में शिखा राय, कालकाजी से रमेश बिदूरी, ओखला में मनीष चौधरी, कोंडली में प्रियंका गौतम, प्रतापपुर में रवींद्र सिंह नेगी, लक्ष्मी नगर में अभय वर्मा, विश्वास नगर में ओम प्रकाश शर्मा, शाहदरा में संजय गोयल, घोंडा में अजय महावार, गोकलपुर में प्रवीण निवेश, मुस्तफाबाद में मोहन सिंह बिष्ट और करावल नगर से कपिल मिश्रा आगे चल रहे हैं.  

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-2-13.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-1011017" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-2-13.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है : वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हमें लगता है कि परिणाम हमारे पक्ष में आयेगा. हमारे कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है और लगातार जो प्रतिक्रिया हमें मिल रही है, उससे मुझे लगता है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है..

     

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp