NewDelhi : दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है. कड़ी सुरक्षा के बीच 11 जिलों के 19 केंद्रों पर काउंटिंग हो रही है. चुनाव आयोग की बेवसाइट के अनुसार, अब तक की काउंटिंग में भारतीय जनता पार्टी 40 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 30 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है. बीजेपी की जीत और आम आदमी पार्टी के खराब प्रदर्शन के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर तंज कसा है. उमर अब्दुल्ला ने एक जीआईएफ साझा करते हुए लिखा कि और लड़ो आपस में”. जीआईएफ में लिखा आ रहा है कि और लड़ो आपस में, जी भर कर लड़ो, एक-दूसरे को खत्म कर दो.
Aur lado aapas mein!!! https://t.co/f3wbM1DYxk">https://t.co/f3wbM1DYxk">https://t.co/f3wbM1DYxk
">https://t.co/8Yu9WK4k0c">pic.twitter.com/8Yu9WK4k0c
pic.twitter.com/8Yu9WK4k0c
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February">https://twitter.com/OmarAbdullah/status/1888071546344034707?ref_src=twsrc%5Etfw">February
8, 2025
Leave a Comment