NewDelhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का स्कोर फिर एक बार जीरो रहा है. कांग्रेस की करारी हार के बाद संसद में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आयी है. राहुल गांधी ने दिल्ली की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार किया है. हार के बाद राहुल गांधी ने कहा, हम प्रदेश के कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद देते हैं.
दिल्ली का जनादेश हम विनम्रता से स्वीकार करते हैं।
प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके समर्पण और सभी मतदाताओं को उनके समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद।
प्रदूषण, महंगाई और भ्रष्टाचार के विरुद्ध – दिल्ली की प्रगति और दिल्लीवासियों के अधिकारों की यह लड़ाई जारी रहेगी।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 8, 2025
मतदाताओं को उनके समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद
सांसद राहुल गांधी ने चुनावी नतीजे को स्वीकार करते हुए कहा, प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके समर्पण और सभी मतदाताओं को उनके समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं. कहा कि दिल्ली की प्रगति के लिए हम हमेशा लड़ते रहेंगे. राहुल अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, प्रदूषण, महंगाई और भ्रष्टाचार के विरुद्ध दिल्ली की प्रगति और दिल्लीवासियों के अधिकारों की यह लड़ाई जारी रहेगी.