Search

दिल्ली विस चुनाव : 70 सीटों में भाजपा ने 48 जीती, आम आदमी पार्टी 22 पर सिमटी

भाजपा ने परचम लहरा दिया. 71फीसदी स्ट्राइक के साथ 40 सीटें बढ़ा ली. आम आदमी पार्टी ने अपनी 40 सीटें गंवा दी. NewDelhi : दिल्ली विस चुनाव में भाजपा ने आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ कर दिया है. भाजपा ने बंपर जीत हासिल कर ली है. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से भाजपा ने 48 और आम आदमी पार्टी ने 22 सीटें जीती है. कांग्रेस फिर एक बार जीरो पर रही है. बता दें कि इससे पहले भाजपा ने 1993 में 49 सीटें (दो तिहाई बहुमत) जीती थी. लेकिन 5 साल में भाजपा ने तीन CM दिये. सरकार में मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज सीएम बनाये गये थे.

1998 के बाद कांग्रेस ने शीला दीक्षित के नेतृत्व में 15 साल राज किया

1998 के बाद कांग्रेस ने शीला दीक्षित के नेतृत्व में 15 साल राज किया. इसके बाद 2013 में केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी. इस बार 2025 में भाजपा ने परचम लहरा दिया. 71फीसदी स्ट्राइक के साथ 40 सीटें बढ़ा ली. पार्टी ने 68 पर चुनाव लड़ा और 48 सीटें जीतीं. आम आदमी पार्टी ने अपनी 40 सीटें गवां दी. आप का स्ट्राइक रेट महज 31फीसदी रहा. भाजपा ने पिछले चुनाव यानि 2020 के मुकाबले वोट शेयर 9फीसदी से ज्यादा का बढाया. आप को लगभग 10फीसदी वोट का नुकसान हुआ. कांग्रेस का बात करें तो उसे एक भी सीट नहीं मिली, लेकिन वोट शेयर 2 फीसदी बढ़ा लिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp