राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रपति संपदा, नई दिल्ली में मतदान किया. वहीं लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने निर्माण भवन पोलिंग स्टेशन में वोट डाला. https://twitter.com/AHindinews/status/1886970967228080155
दिल्ली के लोगों के बेहतर जीवन के लिए वोट देने आया हूं : मनीष सिसोदिया
आम आदमी पार्टी (आप) नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वोट डाला. उन्होंने कहा कि आज मैं अपने परिवार के साथ दिल्ली के लोगों के बेहतर जीवन के लिए वोट देने आया हूं. मैं दिल्ली के लोगों से अपील करूंगा कि वे अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए, अपने परिवारों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए, दिल्ली में बिजली और पानी के लिए वोट करें. ऐसी सरकार चुनें जो सबके लिए काम करे, ऐसी सरकार नहीं जो इधर-उधर की बातें और गुंडागर्दी करे. https://twitter.com/AHindinews/status/1886979755595252129दिल्ली के लोग धर्मयुद्ध में काम, सच्चाई, अच्छाई को अपना वोट जरूर देंगे
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने राज निवास मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में मतदान किया. मौके पर उन्होंने कहा कि कालका मैया का आशीर्वाद लिया है. मुझे विश्वास है कि दिल्ली के लोग धर्मयुद्ध में काम, सच्चाई, अच्छाई को अपना वोट जरूर देंगे. कहा कि ये जो दिल्ली का चुनाव है, ये केवल चुनाव नहीं है बल्कि धर्मयुद्ध है. ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई है. एक तरफ पढ़े-लिखे, ईमानदार और काम करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ गाली-गलौज, गुंडागर्दी करने वाले लोग हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली के लोग अच्छाई पर, सच्चाई पर और काम पर वोट देंगे. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस कुछ भी कर सकती है. दिल्ली पुलिस खुलेआम भाजपा के लिए काम करती है. भाजपा के कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे हैं, वोटर्स को डरा रहे हैं, उनके ठिकानों पर पैसा मिल रहा है. भाजपा के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस नहीं आती है. पैसे की ताकत, बाहुबल की ताकत, गुंडागर्दी की ताकत आप (भाजपा) जितनी भी इस्तेमाल कर लीजिए लेकिन लोकतंत्र में आखिरकार जनता की ताकत चलती है. दिल्ली के मतदाताओं से मेरी अपील है कि काम के लिए वोट दें.. https://twitter.com/AHindinews/status/1886984590365221113विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको जयशंकर ने एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज तुगलक क्रिसेंट में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी के साथ आनंद निकेतन स्थित माउंट कार्मेल स्कूल में वोट डाला. दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोरा ने भी अपनी पत्नी के साथ मोतीबाग के पोलिंग स्टेशन पर मतदान किया. बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने जनपथ स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी नेकामराज लेन स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपने परिवार के साथ निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया.
दिल्ली को उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच की लड़ाई के लिए जाना जाता
कांग्रेस नेता अजय माकन ने मतदान किया. कहा कि अगर दिल्ली को पिछले 10 सालों में किसी एक चीज के लिए जाना जाता है, तो वह है उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच की लड़ाई... कांग्रेस के शासन में ऐसा नहीं हुआ. जब केंद्र में भाजपा की सरकार थी और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय भी हमने दिल्ली में सबसे ज्यादा विकास किया था. इसलिए लोग अब फिर से कांग्रेस को याद कर रहे हैं. भाजपा और AAP को अपनी हार नजर आ रही है. इसलिए वे हर हथकंडे अपना रहे हैं.आज छुट्टी का नहीं, कर्तव्य का दिन है : वी.के. सक्सेना
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने अपनी पत्नी के साथ आर एन मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल मतदान केंद्र पर मतदान किया. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव है. यह लोकतंत्र का उत्सव है, हर नागरिक जो मतदाता है, उसके लिए मतदान करना ज़रूरी है. मुझे लगता है कि दिल्ली के लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे. आज छुट्टी का दिन नहीं, कर्तव्य का दिन है, इसलिए बड़ी संख्या में मतदान करें.मुख्य चुनाव आयुक्त की अपील -जरूर मतदान करने आएं
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि दिल्ली में बहुत तैयारियां की गयी हैं. सभी जगहों पर अच्छी सजावट की गयी है. सुबह से (मतदाताओं की) लंबी-लंभी कतारें देखने को मिल रही हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि दिल्ली में आज सभी लोग आएंगे और वोट करेंगे... दिल्ली में इस समय सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है.. सभी लोग आकर वोट जरूर करें. मैं सभी पोलिंग अधिकारियों और सभी कर्मियों का धन्यवाद देना चाहता हूं. पिछले एक महीने में दिल्ली में 12 हजार से अधिक रैलियां और सभाएं हुई हैं. सबसे अपील है कि जरूर मतदान करने आएं."दिल्ली की जनता बहुत समझदार है, सोच-समझकर करेगी मतदान
ज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी मतदान किया. कहा कि मैं सबसे अपील करती हूं, खासकर युवाओं से कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर आएं और अपना वोट डालें... दिल्ली की जनता बहुत समझदार है और वे सोच-समझकर ही मतदान करेगी. बहरहाल ये जरूरी है कि अधिक से अधिक मतदान हो. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3qTwitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment