NewDelhi : दिल्ली विधानसभा सत्र आज सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ. इससे पहले उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम की मौजूदगी में प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली को राजनिवास पर शपथ दिलाई. स्पीकर का चुनाव होने से पहले श्री लवली ने विधानसभा में नव-निर्वाचित विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, दोपहर में स्पीकर का चुनाव होगा.
#WATCH | BJP MLA Arvinder Singh Lovely takes oath as the Delhi Assembly Protem Speaker at Raj Niwas. The oath is being administered by LG VK Saxena
The first session of the Delhi Assembly is going to start from today. pic.twitter.com/cDDwkDrK3U
— ANI (@ANI) February 24, 2025
#WATCH | Delhi Chief Minister Rekha Gupta takes oath as a Member of the Legislative Assembly of Delhi
(Source: Delhi Assembly) pic.twitter.com/yEHUZOpADV
— ANI (@ANI) February 24, 2025
Delhi cabinet ministers Kapil Mishra and Pankaj Kumar Singh take oath as Members of the Legislative Assembly of Delhi
(Source: Delhi Assembly) pic.twitter.com/TdSirk5phE
— ANI (@ANI) February 24, 2025
खबर है कि कल 25 फरवरी को सदन में CAG की रिपोर्ट पेश की जायेगी. दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र 27 फरवरी तक चलेगा. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए विजेंद्र गुप्ता ने नामांकन कराया है
सिरसा ने कहा, भाजपा नया अध्याय लिखने जा रही है
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि भाजपा एक नया अध्याय लिखने जा रही है. दिल्ली को दोबारा विकसित और सुंदर दिल्ली बनाया जायेगा. कहा कि यमुना साफ करना है. मंत्री कपिल मिश्रा ने आज के दिन को ऐतिहासिक दिन करार दिया. कहा क जिन लोगों ने दिल्ली के साथ धोखा किया है, उनको दिल्ली की जनता ने बता दिया है कि दिल्ली की असली मालिक केवल दिल्ली की जनता है.
रेखा गुप्ता ने झंडेवाला मंदिर में दर्शन किये
दिल्लीु की नयी सीएम रेखा गुप्तान आज सुबह झंडेवालां मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना की. विधानसभा सत्र की शुरुआत करने से पहले उन्होंखने मां दुर्गा के दर्शन किये. सूत्रों के अनुसार आज से शुरू हो रहे तीन दिवसीय विधानसभा सत्र के दौरान सीएम का अरविंद केजरीवाल को घेरा जायेगा.
आम आदमी पार्टी ने आतिशी को विपक्ष की नेता चुना
आम आदमी पार्टी ने पूर्व सीएम आतिशी को दिल्ली विधानसभा का नेता विपक्ष मनोनीत किया है. इस चुनाव में उन्होंने कालका जी सीट से जीत हासिल की है. बता दें कि कल आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में आतिशी का नाम विपक्ष की नेता के तौर पर चुना गया.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3